Atique Ahmed के धोखे चला दिया पत्रकार के घर पर बुलडोजर, जानिए क्या है गैंगस्टर से कनेक्शन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 03, 2023, 01:28 PM IST

UP Police ने पीडीए की मदद से बुधवार को प्रयागराज में दो घरों पर बुलडोजर चलवा दिया था जिसमें अब बड़ा खुलासा हुआ है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस ने पीडीए की मदद से प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन किया था लेकिन यह अब गलत साबित होता दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक जिस घर पर बुलडोजर चला था, वह अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति नहीं थी बल्कि एक पत्रकार जफर अहमद का था. इसके चलते अब अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ ने कहा है कि वे इस एक्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहे हैं. 

दरअसल, जफर अहमद पिछले 8 सालों से अपनी बहन शहनाज परवीन के साथ गूलर नाका स्थित मोहल्ले में रहता था. यहां पहले उसका एक मीडिया हाउस था. बाद में उसने पाव भाजी की दुकान खोली थी. जफर की दूसरी बहन का नाम उजरा बेगम बताया गया है जो कि छावनी मोहल्ले में रहती है. 

दिल्ली-UP में तेज हवाओं ने बदला मौसम, गर्मी से मिली राहत, जानिए अपने शहर का हाल

बांदा में रहता है पत्रकार

गौरतलब है कि  प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति के धोखे में जफर अहमद के मकान को गिरा दिया था. जफर पिछले काफी वक्त से बांद में रहता था. बांदा पुलिस ने जफर की दोनों बहनों के घर पर छापा मारा लेकिन वहां कोई नहीं मिला है.  

अतीक अहमद से भी है कनेक्शन

जानकारी के मुताबिक चकिया मोहल्ले में यह घर जफर अहमद ने करीबी रिश्तेदार और अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ के कहने पर खरीदा था.  जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के वकील और जफर के बीच साले बहनोई का रिश्ता है. इस मामले में अब अतीक के वकील सौलत हनीफ ने कहा है कि यूपी प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगी. 

क्या हुआ जब राहुल गांधी के सामने आ गया आतंकी? कैंब्रिज में सुनाई कश्मीर कांड की कहानी 

क्या बोल रही है पुलिस?

दूसरी ओर इस मामले को लेकर प्रयागराज पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जिस मकान को पीडीए ने गिराया है, वह मकान पत्रकार जफर अहमद खान के नाम पर में दर्ज है. उन्होंने बताया है कि पत्रकार का मोबाइल बंद आ रहा है और उसकी सारी कुंडली खंगाली जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Atique Ahmed Yogi Government