डीएनए हिंदी: Uttar Pradesh Crime- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सरेआम विधायक की हत्या के गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या के मामले की परतें लगातार खुलती जा रही हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ (UP Police STF) की जांच के बाद प्रदेश सरकार ने इस मामले में फरार चल रहे माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) और अन्य शूटरों पर इनाम की रकम ढाई-ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 5-5 लाख रुपये कर दी है. एसटीएफ ने जांच में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ भी सबूत जुटा लिए हैं. जांच में सामने आया है कि उमेश की हत्या की योजना जिस व्हाट्सएप ग्रुप कॉल पर बनाई गई, उस कॉल में अतीक, बरेली जेल में बंद उसका भाई अशरफ, शाइस्ता और असद जुड़े हुए थे. उधर, स्पेशल जांच टीम (SIT) की रिपोर्ट के बाद बरेली जिला जेल के जेलर और डिप्टी जेलर समेत 7 लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही जेल वार्डन समेत दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
इन लोगों पर बढ़ाया गया है पांच लाख रुपये का इनाम
प्रदेश सरकार ने असद अहमद पुत्र अतीक अहमद, निवासी चकिया थाना खुल्दाबाद प्रयागराज, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शफीक अहमद निवासी लाला की सराय थाना शिवकुटी, साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज, अरमान पुत्र शमीम निवासी महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइंस प्रयागराज और गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी थाना शिवकुटी प्रयागराज के ऊपर घोषित इनाम की रकम को बढ़ाकर 5-5 लाख रुपये किया है. ये सभी फरार चल रहे हैं. इनके नेपाल में छिपे होने की संभावना जताई जा रही है, जहां अतीक अहमद का पुराना माफिया नेटवर्क मौजूद है.
बरेली जेल में चल रहा था अशरफ का राज
जांच में सामने आया है कि बरेली जिला जेल में अशरफ का राज चल रहा था. उससे मिलने के लिए आने वालों का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज नहीं होता था. केवल हाथ पर मुहर लगाकर मुलाकातियों को अंदर भेज दिया जाता था. इन अवैध मुलाकातों की सीसीटीवी फुटेज प्रयागराज पुलिस ने कब्जे में ले ली है.
बरेली जिला जेल में बड़ी कार्रवाई
प्रदेश के महानिदेशक जेल आनंद कुमार ने सोमवार को इस मामले में बरेली जिला जेल में बड़ी कार्रवाई कर दी है. जेल के जेलर राजीव मिश्रा और डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह के साथ ही हेड जेल वार्डन ब्रजवीर सिंह, जेल वार्डन दानिश मेंहदी व दलपत सिंह को सस्पेंड कर दिया है. ये कार्रवाई डीआईजी जेल आरएन पांडेय की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है. जेल अधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति करने की सूचना है. इसके अलावा एसआईटी ने दो दिन पहले गिरफ्तार किए गए जेल वार्डन शिव हरि अवस्थी के साथ ही अब पीलीभीत जेल में तैनात जेल वार्डन मनोज गौड़ को भी गिरफ्तार कर लिया है. शिव हरि और मनोज गौड़ भी सस्पेंड कर दिए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.