...जब Nitin Gadkari के जवाब पर राज्यसभा में सांसदों ने लगाए ठहाके

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 30, 2022, 03:35 PM IST

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

राज्यसभा में नितिन गडकरी ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद राज्यसभा में सांसद ठहाके लगाने लगे.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अपने चुटीले अंदाज में भाषण देने के लिए जाने जाते हैं. राज्यसभा (Rajya Sabha) में बुधवार को अलग-अलग दलों के सदस्य अपनी हंसी नहीं रोक पाए जब उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हीरोइन की भूमिका के बाद चरित्र भूमिका निभा कर, वापस हीरोइन बनना कठिन हो जाता है. यह जवाब उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान दिया. दरअसल नितिन गडकरी कारों के लिए स्टार रेटिंग प्रणाली से जुड़े पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे. 

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्य रूपा गांगुली (Rupa Ganguly) ने उनसे सवाल किया था कि क्या दो-तीन साल पुरानी गाड़ियों में यह सुविधा उपलब्ध हो सकती है क्योंकि ऐसी गाड़ियों में इंजन अच्छी स्थिति में होते हैं. इसके जवाब में गडकरी ने कहा कि रेटिंग प्रणाली नई गाड़ियों के लिए है और पुरानी गाड़ियों में ऐसा कर पाना मुश्किल है. 

Hydrogen Car का इंतजार खत्म, नितिन गडकरी ने की संसद तक सवारी, जानें खासियत

क्या था नितिन गडकरी का जवाब?

इसी सवाल के जवाब के दौरान उन्होंने कहा कि हीरोइन के लिए चरित्र भूमिकाएं करने के पश्चात फिर से हीरोइन बनना मुश्किल होता है. सदन में सदस्यों की हंसी के बीच उन्होंने कहा कि यही बात हीरो पर भी लागू होती है. हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि उनकी टिप्पणी किसी सदस्य को लेकर नहीं थी और इसे मजाक के तौर पर लिया जाना चाहिए. 

क्यों बेकाबू हो रही हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें? Nitin Gadkari ने दिया जवाब

रूपा गांगुली टीवी और फिल्मों की मशहूर कलाकार रह चुकी हैं. वह दूरदर्शन पर प्रसारित बहुचर्चित धारावाहिक महाभारत में द्रौपदी की भूमिका निभाई थी. रूपा गांगुली अपने सशक्त अभिनय के लिए भी जानी जाती हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
 लोग मरें और हम देखते रहें, ऐसा नहीं हो सकता, किस बात पर बोले Nitin Gadkari?
Toll Plaza पर अब नहीं होगी जाम की चिकचिक, GPS मैपिंग के जरिए लिया जाएगा Tax

 

नितिन गडकरी राज्यसभा नरेंद्र मोदी रूपा गांगुली सड़क एवं परिवहन मंत्रालय