Covid-19: स्मृति ईरानी कोरोना संक्रमित, दिल्ली के नागरिकों से ट्वीट कर मांगी माफी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 19, 2022, 08:35 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया के समर्थन में आज दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाली थीं.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय महिला एव बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने रविवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. स्मृति ईरानी दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाली थीं, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उन्होंने इस सभा को रद्द कर दिया. इसके लिए उन्होंने दिल्ली के लोगों से माफी भी मांगी है.

स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'राजेंद्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाने के लिए मैं वहां के नागरिकों से क्षमा चाहती हूं, क्योंकि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं राजेंद्र नगर के लोगों से बीजेपी उम्मीदवार राजेश भाटिया को वोट देने और पार्टी को जिताने की अपील करती हूं.'

 

राजेंद्र नगर में करने वाली थीं चुनावी सभा
बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा में उपचुनाव के लिए 23 जून को मतदान होना है. स्मृति ईरानी बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया के समर्थन में आज एक चुनावी सभा में शामिल होने वाली थीं. उनका कार्यक्रम शेड्यूल भी तैयार हो गया था. लेकिन कार्यक्रम से पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. इस वजह से उन्होंने चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने का प्लान रद्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! इस साल के अंत तक ESI योजना पूरे देश में होगी लागू, जानिए इसके फायदे

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

smriti irani Corona corona cases Delhi corona cases in delhi