डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या जिले का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ 19 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे अयोध्या के राम कथा पार्क स्थित हेलीपैड पर पहुंचे. मुख्यमंत्री कार्यलय के मुताबिक सीएम योगी मंदिर दर्शन करेंगे. वह राम मंदिर में निर्माण कार्यक्रम का जायजा भी लेंगे.
मुख्यमंत्री योगी रामचन्द्र परमहंस दास की समाधि पर जाएंगे. मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर जाकर मंदिर निर्माण के कार्यों का जायजा लेंगे.वह कई दूसरे कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. सीएम योगी अयोध्या में करीब 2 घंटे तक रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- गर्भपात के लिए रेप पीड़िता ने लगाई SC से गुहार, बेंच ने हाई कोर्ट के फैसले पर जताई हैरानी, जानिए वजह
सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
सीएम योगी राम जन्मभूमि पहुंचने के बाद राम मंदिर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. उनके कई दूसरे कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं. मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कब तक होगी राम की प्राण प्रतिष्ठा?
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर तक मंदिर का प्रथम तल बन जाएगा. जनवरी में मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.