डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट मानी जाने वाले अमेठी से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां निकाय चुनावों के बीच अचानक पुलिस स्टेशन में एक बीजेपी प्रत्याशी के पति को पुलिस स्टेशन के अंदर समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पीट दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर लोग रिएक्शन भी दे रहे हैं.
दरअसल, अमेठी से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी के निकाय चुनाव के प्रत्याशी के पति दीपक सिंह को थाने में जमकर पीटा है. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि थाने में पिटाई के बावजूद यूपी पुलिस के जवाब मूक दर्शक बने रहे. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला अमेठी की गौरीगंज कोतवाली का बताया जा रहा है जहां राकेश सिंह ने थाने के अंदर बीजेपी प्रत्याशी के पति की पिटाई की है.
बिना इजाजत कैंपस में न आएं राहुल गांधी, कांग्रेस नेता को चेतावनी भेज सकता है DU
धरने पर बैठे थे विधायक
जानकारी के मुताबिक पुलिस पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा की जा रही अवैध हरकतों को लेकर मंगलवार की शाम से धरना प्रदर्शन कर रहे गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह आक्रामक हो गए. विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस पर भाजपा समर्थकों को बचाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को कटघरे में लेना शुरू कर दिया.
पिस्टल निकाल कर दी थी धमकी
बता दें कि इस हिंसक घटना के बाद कोतवाली के बाहर कई थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था. इसी बीच विधायक ने अपनी पिस्टल निकालकर कर लाने की धमकी भी दी. तभी भाजपा प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह कोतवाली के बाहर जाते हुए दिखे. इस पर सपा समर्थकों ने उनको घेर लिया और की मौजूदगी में उनकी गाड़ी पीटना शुरू कर दिया.
UP में महिला ने नहीं की पुलिसवाले से दोस्ती तो उसके पति के खिलाफ ही दर्ज किया केस
टकराव से बचने के लिए बीजेपी प्रत्याशी के पति दीपक सिंह ने अपनी गाड़ी कोतवाली के अंदर घुसा दी, जहां पर सपा विधायक व उनके समर्थकों ने कोतवाली के भीतर ही भाजपा प्रत्याशी के पति को जमकर पीटा जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.