डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश से ऐसी हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसने टीचर-स्टूडेंट की मर्यादा को तार-तार कर दिया है. यहां के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़े जौनपुर के टीडी कॉलेज के एक एचओडी ने स्नातक की छात्रा से अश्लील हरकत करने की कोशिश की है. प्रोफेसर ने छात्रा से किस मांगने साथ ही उसे सेक्स करने का ऑफर दिया है. प्रोफेसर उस पर बात मानने के लिए दबाव बना रहा है. वह छात्रा को बता रहा था कि उसे ऐसा करने के बाद कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि लड़की ने उसके सारे ऑफर्स ठुकराते हुए उसकी काली करतूत सबके सामने ला दी है.
बता दें कि अभी तक छात्रा या किसी अन्य के द्वारा प्रोफेसर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है. वहीं कॉलेज प्रशासन द्वारा आरोपी प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा हैं. वहीं, जौनपुर पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए लाइन बाजार थाने के जिम्मेदार अधिकारियों को प्रोफेसर के इस मामले की जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिए हैं.
झारखंड में आंधी-बारिश का कहर, बिजली गिरने से 6 की मौत, कई जगह पड़े ओले
केबिन में बुलाकर दिया सेक्स का ऑफर
जौनपुर के टीडी कॉलेज पढ़ने वाली स्नातक की एक छात्रा से यहां के प्राचीन इतिहास विभाग का हेड ऑफ डिपार्टमेंट (एचओडी) प्रोफेसर प्रदीप सिंह अपने केबिन में बुलाकर अश्लील बातें की थी. प्रोफेसर की नीयत को समझकर छात्रा ने उसका वीडियो बनाने का फैसला कर लिया था.
टीईटी और B.ed कराने का दिया लालच
वीडियो में प्रोफेसर छात्रा को सेक्स का ऑफर देता दिख रहा है. वह छात्रा को बताता है कि अब बहुत सी दवाइयां आती हैं, कुछ भी दिक्कत नहीं होगा. इस दौरान वह छात्रा से किस भी मांगने लगता है. प्रोफेसर छात्रा को सेक्स के बदले बीएड कराने और टीईटी भी कराने का ऑफर देता है. हालांकि लड़की बहाने से उसकी बातों को टालती जाती है.
यह भी पढ़ें- एक साल बाद 42 दिन के लिए जेल से बाहर आ रहे सत्येंद्र जैन, मिली अंतरिम जमानत
कॉलेज प्रशासन ने मांगा जवाब
वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर आलोक सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि वीडियो उनके पास भी आया है. हालांकि अभी किसी ने इसे लेकर शिकायत नहीं दर्ज कराई है. इसके बाद भी प्रबंधक को संज्ञान में मामला देते हुए आरोपी टीचर को वाट्सएप और मेल से स्पष्टीकरण मांगा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.