डीएनए हिंदी: Yogi Aditynath News- उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने भगवा परचम फहरा दिया है. राज्य में पहली बार सभी मेयर पदों पर भाजपा के एकसाथ कब्जा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत का श्रेय नगर निकायों के 4.32 करोड़ मतदाताओं को देते हुए इसे 'सुशासन और विकास की जीत' बताया है. उन्होंने जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन का नतीजा बताते हुए कहा कि यह निकाय चुनाव में भाजपा की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
पढ़ें- UP Nikay Chunav Results 2023: मोदी, शाह फेल लेकिन एक तरफा गर्दा उड़ा गए सीएम योगी, पढ़ें कैसे 'बाबा के बुलडोजर' ने जीता यूपी
कार्यकर्ताओं को खिलाई मिठाई
निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में भाजपा मुख्यालय पहुंचे. वहां भाजपा पदाधिकारियों की तरफ से जीत की मिठाई खिलाई गई. सीएम ने कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर आभार जताया और उन्हें मिठाई खिलाकर जीत का सेहरा उनके सिर बांधा. इसके बाद उन्होंने कहा, इस बार साल 2017 के मुकाबले भाजपा ने दोगुनी नगर पालिकाओं में जीत हासिल की है. तीन नए नगर निगम बने थे, तीनों में भाजपा ने जीत दर्ज की है. साल 2017 में 16 नगर में 14 मेयर पद जीतने वाली भाजपा ने इस बार सभी सीटें अपने नाम कर ली है. ऐसा पहली बार हुआ है. यह जीत यूपी में सुशासन, विकास और सुरक्षा के माहौल को मिला जनादेश है. लोग आश्वस्त रहें कि यूपी सरकार विकास और सुरक्षा के लिए ऐसे ही काम करती रहेगी.
पढ़ें- UP Nikay Chunav Results: कानपुर में मेयर बनीं BJP की 'रिवाल्वर दादी', जानें कौन हैं वे
'4.32 करोड़ वोटर्स ने दिया साथ'
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सभी नगर निगमों में पूर्ण बहुमत के साथ 'ट्रिपल इंजन' की सरकार बनी है. तीनों नए नगर निगम हमारे कब्जे में रहे हैं. ये रूझान नगर निकायों के 4.32 करोड़ वोटर्स का साथ भाजपा को मिलने की बात कह रहे हैं. अब तक की सबसे बड़ी जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के साथ ही सरकार-संगठन में तालमेल की जीत है. यूपी में बेहतर माहौल को ऐतिहासिक जनादेश मिला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.