UP Police Exam Cancelled: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है. लाखों उम्मीदवार पेपर लीक के बाद सरकार से लगातार मांग कर रहे थे कि परीक्षा भर्ती रद्द कर दी जाए.
सीएम योगी ने कहा है कि पेपर लीक में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा. योगी सरकार ने यह भी कहा है कि 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षाएं कराई जाएंगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि परीक्षाओं में किसी भी तरह की अनियमतता नहीं बर्दाश्त की जाएगी. उम्मीदवारों की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को माफ नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- क्या है CNAP सर्विस, क्यों इसके लिए TRAI ने सरकार से लगाई है गुहार?
60,244 पदों के लिए निकली थी भर्ती
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कुल 60,244 पदों के लिए आयोजित की गई थी. 17 और 18 फरवरी को देश के अलग-अलग एग्जामिनेशन सेंटर पर परीक्षाएं आयोजित कराई गई थीं. इस परीक्षा में 40 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.
कैसे सामने आया पेपर लीक काड?
परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा के दौरान दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक हुआ था. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि 3 से 5 बजे शाम में हुई परीक्षा के प्रश्न पत्र कोचिंग सेंटरों में पहले ही पहुंच गए थे. पहले शिक्षकों ने यह खबर लिखी कि पेपर लीक हुआ है.
छात्र परीक्षा देकर बाहर निकले तो इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया. अब सरकार ने भर्ती परीक्षा टालने का फैसला लिया है. 6 महीने बाद परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- AAP-Congress में सीट शेयरिंग को लेकर हो गई डील, जानिए दिल्ली में कितने सीट पर लड़ेगी कांग्रेस
सीएम योगी ने खुद किया ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.