ब्लैक बोर्ड पर लिखा जय श्रीराम तो मुस्लिम टीचर ने बुरी तरह पीटा, यूपी के बाद JK में हंगामा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 26, 2023, 09:01 PM IST

Child Crime (Representational photo)

Viral News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में क्लास के ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिखने वाला बच्चा हिंदू है, जबकि उसे पीटने वाला टीचर मुस्लिम है. इसके उलट उत्तर प्रदेश में हुई घटना में टीचर हिंदू और बच्चा मुस्लिम था.

डीएनए हिंदी: Jammu Kashmir Viral News- उत्तर प्रदेश में हिंदू टीचर द्वारा बच्चों से मुस्लिम छात्र की कथित पिटाई कराने के बाद ऐसा ही एक मामला जम्मू-कश्मीर से भी सामने आया है. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक मुस्लिम टीचर ने एक हिंदू छात्र को महज इसलिए बुरी तरह पीट दिया, क्योंकि छात्र ने क्लास के ब्लैक बोर्ड पर 'जय श्रीराम' लिख दिया था. गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर की इस हरकत के खिलाफ पूरे कठुआ जिले में सांप्रदायिक तनाव फैल गया. बहुत सारे लोगों ने टीचर और स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है और दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. उधर, कठुआ पुलिस ने शनिवार को इस मामले में टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बच्चे को भर्ती कराना पड़ा है अस्पताल में

कठुआ के बनी स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के एक टीचर ने शुक्रवार को एक बच्चे की इतनी बुरी तरह पिटाई की थी. बच्चे को इतनी बेदर्दी से पीटा गया था कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अस्पताल में बच्चे ने बताया था कि उसने क्लास के ब्लैक बोर्ड पर 'जय श्रीराम' लिख दिया था. इसी से नाराज होकर टीचर ने उसे बुरी तरह मारना शुरू कर दिया. बच्चे ने बताया कि टीचर बुरी तरह पीटने के बाद उसे प्रिंसिपल के ऑफिस में ले गया. वहां प्रिंसिपल ने भी उसकी पिटाई की थी.

सड़कों पर उतरे लोग, कठुआ में तनाव

बच्चे के इस बयान के बाद कठुआ जिले के बनी, बसोली समेत विभिन्न इलाकों में लोग सड़कों पर उतर  शिक्षक और प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन किए गए. दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. टीचर और प्रिंसिपल के मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने के कारण पूरे जिले में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है. इसके चलते प्रशासन ने सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं.

पुलिस ने दर्ज किया जुवेनाइल जस्टिस एक्ट में केस

बच्चे के बयान के आधार पर बनी पुलिस स्टेशन में टीचर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ IPC की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 342 (गलत कारण से सजा), धारा 504 (जानबूझकर अपमान करना), धारा 506 (आपराधिक कृत्य) और जुवेनाइल जस्टिस (केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन) एक्ट की धारा 75 (बच्चे के साथ क्रूरता) के आरोप में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

जिला उपायुक्त ने भी बनाई जांच समिति

कठुआ के जिला उपायुक्त ने भी इस मामले में एक बयान जारी किया है, जिसमें जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाए जाने की जानकारी दी गई है. इस जांच समिति में SDM बनी, कठुआ के डिप्टी चीफ एजुकेशन ऑफिसर और खारोत के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल को शामिल किया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.