UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं कब होंगी शुरू? सामने आई तारीख

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 26, 2023, 01:11 PM IST

UPMSP UP Board Exam 2024.

छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर परीक्षा की समय सारणी डाउनलोड कर सकेंगे.

डीएनए हिंदी: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख सामने आ गई है. यूपी में 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से लेकर 5 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित कराई जाएंगी. वहीं लिखित परीक्षा फरवरी में शुरू होगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इस संबंध में upmsp.edu.in पर विस्तृत समय सारणी जारी करेगा. छात्र वेबसाइट पर टाइम टेबल अपलोड होने के बाद देख सकते हैं.

कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में और प्री-बोर्ड थ्योरी परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में आयोजित होंगी. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. साल 2023 में यह संख्या 58,84,634 थी.

upmsp.edu.in पर अपलोड होगा टाइम टेबल
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की समय सारणी देखने के लिए अभी छात्रों को इंतजार करना होगा. आप समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. बोर्ड इस संबंध में अधिसूचना जारी करेगा. 

इसे भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में ED का एक्शन, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के घर छापेमारी, वैभव गहलोत को समन

बोर्ड-परीक्षा संबंधी गतिविधियों का अस्थायी प्रोग्राम यूपीएमएसपी के सालाना कैलेंडर में मेंशन है. कैलेंडर के मुताबिक 12वीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं जनवरी के दूसरे सप्ताह में और प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं तीसरे सप्ताह में होंगी.

यह भी पढ़ें- 7 अक्टूबर का बदला पूरा करने के लिए इजरायल ने बनाया मास्टर प्लान

नकलचियों की आई शामत
यूपीएमएसपी अधिकारियों ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल की गुंजाइश नहीं होगी. बेहद कड़ाई से परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. छात्र अरसे से तारीखों का इंतजार कर रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Uttar Pradesh Board Exams umpsp final exams upmsp up board exam 2024 date class 10th