डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं. कभी-कभी वह अपनी हरकतों के चलते हंसी का पात्र बनते हैं तो कभी उन्हें ट्रोल भी कर दिया जाता है. UPSC की पढ़ाई कराने वाले टीचर्स के वीडियोज तो आए दिन वायरल रहते हैं लेकिन इस बार एक यूपीएससी कैंडिडेंट का वीडियो वायरल हुआ है जो कि यूपीएससी के दफ्तर के बाहर डांस करते हुए रील बनाता हुआ नजर आ रहा है. शख्स के वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं.
दरअसल, ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स यूपीएससी के दफ्तर के बाहर लाइट ब्लू कलर का कोट पैंट पहनकर खड़ा दिखता है और अचानक वह कैमरे की ओर देखते हुए डांस करने लगता है. शख्स पीयूष मिश्रा के फेमस गाने 'आरंभ है प्रचंड' पर डांस करता नजर आता है.
तेज रफ्तार Train के दरवाजे पर लड़की ने किया गजब का डांस, लोगों ने रेलवे से की इसे बैन करने की मांग, जानें क्यों
बता दें कि इस वीडियो को लेकर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं. किसी ने लिखा है कि इस एक वीडियो में शख्स के अंदर शाहरुख पीयूष और सुनील शेट्टी की आत्मा आ गई है तो किसी ने ये तक पूछा है कि आखिर वह किस कोटा से आए हैं. एक शख्स ने इस दौरान ही कमेंट किया कि यूपीएससी करके अधिकारी बनकर शासन चलाना है, रील्स नहीं बनानी है. लोगों ने इस वीडियो पर कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं.
Delhi Metro में महिला के कपड़े देख सोशल मीडिया हैरान, फोटो देख लोगों को याद आई उर्फी जावेद
बता दें कि ट्विटर यह वीडियो आदर्श कुमार नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख 58 हजार लोग देख चुके हैं. वहीं 152 रीट्वीट्स के सात 981 लाइक्स भी मिल चुके हैं. बता दें कि यूपीएससी की परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षा मानी जाती है जिसमें सफल होने वाले कैंडिडेट्स अधिकारी बनते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.