UPSC Results 2023: यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम के फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 23, 2023, 02:50 PM IST

UPSC CSE Results 2023 Topper List

UPSC CSE Results 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्जाम के फाइनल रिजल्ट घोषित किए हैं. इसमें इशिता किशोर ने पहला स्थान प्राप्त किया है.

डीएनए हिंदी: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Services Result 2022) घोषित कर दिया है. प्रतियोगी अपनी परीक्षा का रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल की परीक्षा में इशिता किशोर नाम की प्रतियोगी ने पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा दूसरा स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन रही हैं.

UPSC ने इस साल का फाइनल रिजल्ट घोषित करने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के मुताबिक चौथा स्थान मयूर हजारिका और पांचवां गहना नव्या जेम्स ने प्राप्त किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट के 15 दिनों बाद अभ्यर्थियों के नंबर जारी किए जाएंगे जिसके बाद अभ्यर्थी अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे. 

धूप में पैदल चलकर पानी लाने जाती थी मां, 14 साल के बेटे ने पथरीली जमीन पर खोद दिया कुआं  

30 जनवरी को हुई थी इंटरव्यू की शुरुआत

बता दें कि 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू हुए थे और सभी इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी. इस बार मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2,529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. अब इंटरव्यू राउंड खत्म होने के बाद यूपीएससी ने फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. 

सबसे मुश्किल होती है UPSC की परीक्षा

गौरतलब है कि हर वर्ष IAS, IPS, IFS ऑफिसर बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देते हैं. इसे देश की सबसे चुनौती पूर्ण परीक्षा माना जाता है जिसके लिए अभ्यर्थी कड़ी मेहनत करते हैं.

UPSC Result: टॉपर लिस्ट में लड़कियों ने जमाया कब्जा, इशिता किशोर बनीं साल 2022 की टॉपर

रैंक रोल नंबर  टॉपर्स के नाम
     
1 5809986 इशिता किशोर
2 1506175 गरिमा लोहिया
3 1019872 उमा हरति एन
4 0858695 स्मृति मिश्रा
5 0906457 मयूर हजारिका
6 2409491 गहना नव्या जेम्स
7 1802522 वसीम अहमद भट
8 0853004 अनिरुद्ध यादव
9 3517201 कनिका गोयल
10 0205139 राहुल श्रीवास्तव

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.