पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत, राष्ट्रपति बाइडेन ने तारीफ में पढ़े कसीदे, अमेरिका में गूंजा जन-गण-मन

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 22, 2023, 08:58 PM IST

व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे हैं. उनके स्वागत के लिए जो बाइडने खुद मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह गर्व का क्षण है कि हमें भारतीय पीएम की मेजबानी का मौका मिल रहा है.

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के दूसरे दिन व्हाइट हाउस गुरुवार को भारत पहुंचे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए जो बाइडेन बेसब्री से इंतजार करते नजर आए. पीएमम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. जो बाइडेन ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें पीएम मोदी की मेजबानी का मौका मिला. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ वार्ता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा है. इस यात्रा से भारत और अमेरिका को बड़ी उम्मीदे हैं.

जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में कहा, 'मैं एक राजकीय यात्रा पर आपकी यहां मेजबानी कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. अमेरिका और भारत के बीच संबंध 21वीं सदी में सबसे निर्णायक रिश्तों में से एक है.'

जो बाइडेन ने कहा, 'पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में वापस स्वागत है. मैं यहां राजकीय यात्रा पर आपकी मेजबानी करने वाला पहला व्यक्ति बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

जो बाइडेन ने कहा, 'आपके सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध इंडो-पैसिफिक के लिए क्वाड को मजबूत किया है. अब से दशकों बाद, लोग पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे कि क्वाड ने वैश्विक भलाई के लिए इतिहास की दिशा को मोड़ दिया.'

. s

जो बाइडेन ने कहा, 'मैं सम्मानित हूं कि लगभग 15 साल वर्षों में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका भारत गणराज्य के लिए एक आधिकारिक राजकीय यात्रा की मेजबानी कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी आपका व्हाइट हाउस में स्वागत है.'

जो बाइडेन ने कहा, 'प्रधानमंत्री आपका फिर से स्वागत है. मैंने हमेशा विश्वास किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच यह रिश्ता 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों से एक है. हमारे संविधान के पहले शब्द यही है कि हम, देश के नागरिक, हमारे लोगों के बीच स्थाई संबंध और साझे मूल्य और वर्तमान के मुद्दों से निपटने के लिए वैश्विक नेताओं के रूप में हमारी साझी ज़िम्मेदारी है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.