डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां की गहरी नींद की वजह से 18 महीने के बच्चे की मौत हो गई. माता-पिता जब सुबह उठे तो बच्चा सांस नहीं ले रहा था. बच्चे को तत्काल अस्पातल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है.
घटना अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र की है. बच्चे का पिता विशाल कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह शुक्रवार को वह अपनी पत्नी काजल और 18 महीने के बच्चे के साथ सो रहे रहे थे. बच्चा दीवार के सहारे सो रहा था. शनिवार तड़के करीब चार बजे अचानक बच्चा रोने लगा. विशाल ने कहा कि मैंने पत्नी काजल को बच्चे को चुप कराने के लिए कहा. लेकिन जब वह नहीं जागी तो मैंने बच्चे को दीवार की तरफ से उठाकर बीच में सुला दिया. इसी क्रम में सुबह जब आंख खुली तो बच्चा मृत पाया गया.
ये भी पढ़ें- फेल होने के डर से साल 2021 में 13089 छात्रों ने किया सुसाइड, UGC ने उठाया बड़ा कदम
विशाल ने अपनी पत्नी काजल पर आरोप लगाया कि वह नींद में बच्चे के ऊपर पर सो गई. इस कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई. पति ने पत्नी पर जानबूझकर हत्या करने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में विशाल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की असली वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अमित शाह की मौजूदगी में BSF अधिकारियों पर भड़कीं ममता बनर्जी, जानिए क्या था मामला
पुलिस अधिकारी अरिहंत सिद्धार्थ ने बताया कि बच्चे की मौत कैसे हुई है. यह जानने के लिए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. हालांकि, काजल अपने पति के आरोपों का खंडन कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.