Uttar Pradesh Viral Video: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर ''VIP' युवकों की दबंगई, दौड़ाकर पीटा कर्मचारी, फिर बैरियर हटाकर हुए फरार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 07, 2023, 09:10 PM IST

Delhi Meerut Expressway पर टोल कर्मचारी से मारपीट करते युवक.

Meerut Viral Video: एक्सप्रेसवे पर नशे में धुत होकर पहुंचे युवक कार को वीआईपी लेन में घुसाकर टोल फ्री करने की मांग कर थे. इसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया.

डीएनए हिंदी: Meerut News- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर 'वीआईपी' युवकों ने नशे में जमकर हंगामा किया. विरोध कर रहे टोल कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इसके बाद टोल बैरियर हटाकर अपनी गाड़ियों से भाग निकले. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट कर रहे युवकों की वीडियो रिकॉर्ड हो गई है, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है. पुलिस का दावा है कि युवकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

आधा दर्जन युवकों ने टोलकर्मी को पीटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर बुधवार रात को थार और स्विफ्ट कार में सवार होकर आधा दर्जन युवक दिल्ली की तरफ जा रहे थे. टोल पर पहुंचने के बाद युवकों ने अपनी गाड़ियां वीआईपी लेन में घुसा दी और टोलकर्मी को बैरियर हटाने के लिए कहने लगे. टोलकर्मी के टोलटैक्स मांगने पर युवक भड़क गए और टोलफ्री करने की मांग करने लगे. इस पर उनकी टोलकर्मी से नोकझोंक हो गई. युवकों ने टोलकर्मी को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बाकी युवकों ने प्लास्टिक के बैरियर हटा दिए और वे गाड़ी लेकर फरार हो गए. इसी दौरान टोलकर्मी ने फोन कर बाकी कर्मचारी बुला लिए. तब तक आरोपियों के साथियों के एक कार बैरियर पार नहीं कर पाई थी. कर्मचारी डंडे लेकर उसकी तरफ दौड़ पड़े तो कार में सवार युवकों ने उसे वापस मेरठ की तरफ ही मोड़ लिया और फरार हो गए.

परतापुर थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया है मामला

टोल मैनेजर दिवाकर यादव ने इस पूरी घटना की जानकारी मेरठ के परतापुर थाना पुलिस को दी. थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखकर पूरी घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है. टोल मैनेजर ने अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. परतापुर थाने के इंस्पेक्टर जय करण सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.