डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में महिलाओं की चोटी काटे जाने की खबर है जिससे महिलाओं में चोटी कटवा का डर फैल गया है. यहां कोई शख्स भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं की चोटी काट रहा है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी पुलिस को इस जांच में कोई कामयाबी नहीं मिली है. ऐसे में महिलाएं अपने बालों की सुरक्षा को लेकर खौफ में हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक लड़का भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के बाल काटता नजर आ रहा है. महिलाओं ने उस व्यक्ति को पहचान भी लिया है और इसके आधार पर ही उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. महिलाओं का कहना है कि यह शख्स एक नहीं बल्कि कई जगह देखा गया है.
एक्स गर्लफ्रेंड की शादी में दे दिया बम वाला होम थिएटर, धमाके में दूल्हे की गई जान, 4 घायल
जानकारी के मुताबिक शख्स कई अलग-अलग कार्यक्रमों में गया है जहां उसने भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं की चोटी काटी हैं. बता दें कि महिलाओं के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस चोटी कटवा की तलाश में जुटी हुई है.
शराब पीकर मारपीट करता था पति, पत्नी ने गुस्से में बेलन से गला दबाकर ले ली जान
चोटी कटवा को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही वायरल वीडियो के आधार पर इस युवक को जांच कर पकड़ा जाएगा. पुलिस का कहना है कि शख्स केवल भीड़ वाली जगहों पर ही फायदा उठाकर महिलाओं की चोटी काटता नजर आया है. हालांकि शख्स की पहचान होने के बाद महिलाओं ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.