Uttarakhand Landslides: उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन के चलते चार लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा फाटा हेलीपैड के करीब हुआ है, जहां से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उड़ान भरती है. गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात हुए भूस्खलन के तत्काल बाद आपदा प्रबंधन टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन भारी बारिश के कारण आ रही मुश्किल के चलते शुक्रवार दोपहर मलबा हटाने में सफला मिली. मलबा हटाने पर चार लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी पहचान नेपाली नागरिकों के तौर पर हुई है.
रात में ही जुट गई थीं रेस्क्यू टीमें
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवर के मुताबिक, देर रात करीब 1.30 बजे फाटा हेलीपैड के करीब भूस्खलन की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम को वहां के लिए रवाना कर दिया गया था. मलबे से रेस्क्यू टीमों ने 4 लोगों के शव बरामद किए सभी नेपाली नागरिक हैं. उनके शव जिला आपदा बचाव दल (DDRF) की टीम रूद्रप्रयाग ले आई है. रेस्क्यू ऑपरेशन में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवान भी शामिल थे.
ये हैं चारों नेपालियों के नाम
राजवर के मुताबिक, रेस्क्यू टीमों ने मलबे के नीचे दबे चारों लोगों को जब निकाला, उस समय उनकी मौत हो चुकी थी. उनके नाम तूल बहादुर, पूर्णा नेपाली, किशना परिहार और दीपक बूरा के तौर पर हुई है, जो नेपाल के रहने वाले थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.