मंदिर ध्वस्त होने पर राजस्थान में तकरार! VHP ने कहा- कांग्रेस की शव यात्रा निकालेगी जनता

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 23, 2022, 08:45 AM IST

राजस्थान में मंदिर ध्वस्तीकरण पर भड़का है विवाद. 

राजस्थान में मंदिर ध्वस्तीकरण पर सियासी तकरार शुरू हो गई है. विश्व हिंदू परिषद अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान में एक मंदिर के ध्वस्तीकरण पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) को राजस्थान (Rajasthan) में दो मंदिरों को कथित तौर पर ध्वस्त किए जाने को लेकर आड़े हाथों लिया है.

विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि राज्य की जनता ईश्वर का इस तरह से अपमान  करने के लिए कांग्रेस की अंतिम यात्रा निकालेगी. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल (Vinod Bansal) ने कहा कि राजस्थान के अलवर (Alwar) जिले में मंदिर के ध्वस्तीकरण ने कांग्रेस के चरित्र और जिहादियों के लिए उसके द्वारा बहाए जाने वाले आंसुओं को उजागर कर दिया है. 

BJP, JDU से लेकर TMC और कांग्रेस तक, एक जगह ठहरते क्यों नहीं हैं प्रशांत किशोर?

विनोद बंसल ने कहा है, 'जिस दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दंगाइयों ने हनुमान जयंती जुलूस पर हमला किया, उसके अगले ही दिन कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर को ध्वस्त कर दिया.'

'दंगाइयों से मिलने का वक्त लेकिन ध्वस्तीकरण पर चुप'

विनोद बंसल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अनिल कुमार (Anil Kumar) पर भी राजस्थान में ध्वस्तीकरण पर कथित तौर पर एक भी शब्द नहीं बोलने के लिए निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जब दंगाइयों पर बुलडोजर चलता है तो कांग्रेस के राजकुमार विदेश से ट्वीट करते हैं और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दंगाइयों से मिलने जाते हैं, लेकिन राजस्थान में इस 300 साल पुराने मंदिर के ध्वस्तीकरण पर एक शब्द नहीं बोलते.'

Prashant Kishor ने 600 स्लाइड में बताया कांग्रेस की जीत का प्लान, 5 पॉइंट में जानें खास बातें

...हिंदू समाज नहीं करेगा बर्दाश्त

विनोद बंसल ने कहा, 'कांग्रेस का चरित्र और जिहादियों के लिए बहते आंसू उजागर हो गए हैं. हिंदू समाज अब और इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. कांग्रेस को समझना चाहिए कि जिस तरह से उसने भगवान का अपमान किया है, उसके लिए राजस्थान की जनता उसकी शव यात्रा निकालेगी.'

Gujarat Election: अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल, गुजरात के 3 धाकड़ युवा चेहरे अपनी ही पार्टी में हाशिए पर क्यों हैं?

क्यों भड़का है विवाद?

अलवर जिले के राजगढ़ इलाके में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान दो मंदिरों को कथित तौर पर ध्वस्त कर दिया गया था, जिसे लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने हैं. सोशल मीडिया पर भी गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

विश्व हिंदू परिषद विहिप राजस्थान अलवर विनोद बंसल अनिल कुमार