डीएनए हिंदी: देश में लगातार बढ़ते कोविड (Covid) के मामलों के बीच आए दिन वीवीआईपी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. नेताओं से लेकर फिल्मी सितारों भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. ऐसे में देश के उपराष्ट्रपति (Vice President) वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) भी कोविड संक्रमित हो गए हैं. उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
दफ्तर ने दी जानकारी
वहीं इस बात की जानकारी उनके दफ्तर की ओर से ट्वीट कर दी गई है. इस ट्वीट में कहा गया, "उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए. वे आजकल हैदराबाद के दौरे पर हैं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने खुद को एक हफ्ते के लिए आइसोलेट रखने का फैसला किया है."
और पढ़ें- Omicron कम्युनिटी स्प्रेड पर पहुंचा, INSACOG ने महानगरों के लिए दी चेतावनी
बढ़ रहा है कोविड का ग्राफ
गौरतलब है कि देश में कोविड के मामले पिछले तीन दिनों से एक लाख से ज्यादा आ रहे हैं. हालांकि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कोविड की रफ्तार कम हुई है लेकिन देश के अन्य इलाकों में कोविड की रफ्तार में कोई खास कमी नहीं दर्ज की गई है. ऐसे में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक संक्रमित हो गए थे. हालांकि चंद्रबाबू नायडू का इलाज जारी है और केजरीवाल अब ठीक हो चुके हैं.
और पढ़ें- Delhi में Covid-19 की रफ्तार पर ब्रेक? शनिवार से केस और पॉजिटिविटी रेट दोनों में गिरावट