डीएनए हिंदी: बिहार के डीजीपी एस. के. सिंघल ने गुरुवार को समस्तीपुर में 'समाज सुधार अभियान' कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, हमारी कई बेटियां शादी करने के लिए बिना माता-पिता की मर्जी से घर से चली जाती हैं. इसके कई दुखद परिणाम सामने आ रहे हैं. लड़का हो चाहे लड़की हो, कई की तो हत्या तक हो जाती है.
कई बेटियां वेश्यावृत्ति तक में पहुंच जाती हैं. उनका भविष्य असुरक्षित हो जाता है. इसका अंतत: दुख माता-पिता को उठाना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा, मैं माता-पिता से अनुरोध करूंगा कि बेटा-बेटी को अच्छे संस्कार दें. उनसे लगातार बातचीत करते रहें. उनकी भावनाओं को समझें और परिवार को मजबूती से जोड़ें.