डीएनए हिंदी. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में एकमात्र जीवित बचे वरुण सिंह का भी 15 दिसंबर को निधन हो गया था. आज भोपाल के बैरागढ़ मुक्तिधाम में पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर विश्वास सारंग भी मौजूद थे.
वरुण सिंह की मां ने भी ऐसे मुश्किल समय में मजबूती की मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा, 'मुझे अपने बेटे की शहादत पर गर्व है. भोपाल स्थित सन सिटी कॉलोनी में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीद वरुण सिंह की मां अपने जज्बात शेयर करती नजर आईं.
.
उनका कहना था, 'मैंने अपने बेटे को आजाद कर दिया. हमने अपने परिवार के साथ वरुण का हाथ पकड़कर उसे आजाद किया. उससे कहा कि वह अपने आपको हममें लिप्त ना रखे. तुम एयर फोर्स फ्लाइंग के लिए जिए हो. तुम्हारा पैशन तुम्हारा प्यार है.'
वरुण की माता जी बताती हैं कि वह लोगों को बहुत प्रोत्साहित करते थे. 23 तारीख को घर आने वाले थे. दरअसल वरुण सिंह के पिता और मां भोपाल स्थित सनसिटी के घर में रहते हैं. वहां उनके अनिल नाम के पड़ोसी ने सोशल मीडिया पर वरुण की मां के इस वीडियो को पोस्ट किया है.
वीडियो में उनकी मां कह रही हैं, 'वरुण मेरी बात सुन रहा है और मुस्कुरा रहा है. मैं भी अपने बच्चे को बचाना चाहती थी. मैंने ईश्वर से पूछा-ऐसा क्यों? वरुण गौरवपूर्ण तरीके से गया है. उसे इतनी इज्जत, प्यार और सम्मान मिला है, यही मेरी ताकत है.वह अपनी किस्मत से आया, अपनी किस्मत से जिया, अपनी किस्मत से लड़ा और अपनी किस्मत से चला गया.'
इनपुट- आकाश द्विवेदी