Vinai Kumar Saxena होंगे दिल्ली के नए एलजी, अनिल बैजल की लेंगे जगह

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 23, 2022, 09:09 PM IST

फोटो: सोशल मीडिया से साभार

Delhi New Lg: अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद पर नई नियुक्ति की घोषणा कर दी गई है.  विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया गया है.

डीएनए हिंदी: विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. वह पदभार ग्रहण करने की तारीख से दिल्ली के उपराज्यपाल होंगे. सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकर कर लिया और विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया. 

President Office की ओर से जारी किया गया बयान
राष्ट्रपति भवन की तरफ से कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति को श्री विनय कुमार सक्सेना को उनके पदभार ग्रहण करने की तिथि से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है.

कौन हैं विनय सक्सेना
विनय कुमार सक्सेना फिलहाल खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (केवीआईसी) के चेयरमैन हैं. सक्सेना कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं. कॉर्पोरेट के साथ-साथ एनजीओ सेक्टर में काम कर चुके हैं. जल संसाधन जैसे क्षेत्रों में भी काम करने का अनुभव है.

1984 में राजस्थान में जेके ग्रुप को ज्वाइन किया और 11 सालों तक काम करने का अनुभव है. गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान  में सरदार सरोवर परियोजना में अपना अहम योगदान दे चुके हैं. सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियानों का हिस्सा रहे हैं.

अनिल बैजल ने 18 मई को दिया था इस्तीफा
अनिल बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए 18 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1969 बैच के अधिकारी बैजल को नजीब जंग के अचानक इस्तीफे के बाद दिसंबर 2016 में दिल्ली के 21वें उपराज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: केदारनाथ में ऑरेंज अलर्ट, 10 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया

बता दें कि अनिल बैजल अक्सर अरविंद केजरीवाल सरकार के साथ टकराव की वजह से चर्चा में रहते थे. बैजल से पहले दिल्ली के एलजी नजीब जंग के सा था भी केजरीवाल सरकार के रिश्ते टकारव भरे ही थे. जंग के अचानक इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की कमान उन्हें सौंपी गई थी.

यह भी पढ़ें: IMD का अलर्ट- अगले 8-10 घंटों में दिल्ली-NCR में हो सकती है भारी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

delhi news delhi new lg delhi lg vinai kumar saxena anil baijal