West Bengal: TMC नेता की हत्या के बाद बीरभूम में बवाल! जले हुए मकानों से सात लोगों के शव बरामद

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 22, 2022, 05:08 PM IST

Image Credit- Twitter/ANI

West Bengal के बीरभूम जिले में टीएमसी नेता की कथित हत्या के बाद हालात चिंताजनक हैं. यहां कई घरों को आग लगा दी गई है.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार को आग से नष्ट हुए कुछ मकानों से सात लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए. यह घटना सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के पंचायत स्तर के एक नेता की कथित हत्या के बाद हुई.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामपुरहाट शहर के बाहरी इलाके में स्थित बोगतुई गांव में घरों से अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं.

हालांकि, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि घटनास्थल से 10 जले हुए शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि बरशाल गांव के पंचायत उप प्रमुख एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता भादु शेख का शव सोमवार को इलाके में मिला था. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने जताई चिंता

पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले एक सप्ताह में 26 हत्याएं हो चुकी हैं. केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए और बंगाल में स्थिति को अपने नियंत्रण में लेने के लिए अनुच्छेद 356 (राष्ट्रपति शासन) या अनुच्छेद 355 का उपयोग करना चाहिए.

पश्चिम बंगाल टीएमसी