मुफ्त बिजली, अच्छे अस्पताल, स्कूल चाहिए तो हमें वोट दें, नहीं तो आप योगी जी को वोट दे सकते हैं: Arvind Kejriwal

| Updated: Jan 02, 2022, 08:47 PM IST

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर आप मुफ्त बिजली चाहते हैं तो हमें वोट दें अन्यथा आप योगी जी को वोट दे सकते हैं.'

डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को लखनऊ में एक रैली के साथ आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत की. रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपना भाषण सरल, सीधा और छोटा रखा.

उन्होंने जाति, समुदाय और अपराध के बारे में बात ना करते हुए स्कूलों, अस्पतालों और मुफ्त बिजली की बात की. मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर आप मुफ्त बिजली चाहते हैं तो हमें वोट दें अन्यथा आप योगी जी को वोट दे सकते हैं. अगर आपको अच्छे अस्पताल और स्कूल चाहिए तो हमें वोट दें, नहीं तो आप योगी जी को वोट दे सकते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने हमारे स्कूलों में सुधार की बात कही तो यूपी के शिक्षा मंत्री ने उन्हें यूपी के स्कूलों को देखने की चुनौती दी लेकिन जब सिसोदिया यहां आए तो उन्हें पुलिस ने किसी भी स्कूल में जाने से रोक दिया. मैं अब योगी जी को दिल्ली में हमारे स्कूलों का दौरा करने के लिए आमंत्रित करता हूं.'

अयोध्या के बारे में बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, उन्होंने हाल ही में पवित्र शहर का दौरा किया था और भाजपा (BJP) ने उनकी आलोचना की थी.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलत किया. दिल्ली वापस जाने के बाद मैंने अयोध्या जाने के लिए लोगों से भरी दो ट्रेनें भेजीं और यात्राएं मुफ्त थीं. अगर हम यहां सरकार बनाते हैं तो मैं आपके लिए भी यही करूंगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश की जनता ने सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस को मौका दिया है. हमें एक मौका दें अगर हम ठीक से काम नहीं करेंगे तो मैं आपसे दूसरा मौका नहीं मांगूंगा.'

(इनपुट- आईएएनएस)