Greater Noida: नाव से नदी पार करके वोट डालने जाते थे मतदाता, इस बार मिली बस की सुविधा

| Updated: Feb 12, 2022, 09:11 AM IST

vote

हर बार नाव के जरिए यमुना नदी पार करके वोट डालने जाते थे मतदाता.

डीएनए हिंदी: कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित ना रह जाए इसे लेकर इस बार हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसकी बानगी ग्रेटर नोएडा में भी नजर आई. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव में वो देखने को मिला, जो पहले कभी नहीं हुआ था. ग्रेटर नोएडा के दलेलपुर गांव के लोगों को वोट डालने के लिए प्रशासन की तरफ से बस की व्यवस्था की गई. 

दलेलपुर गांव के मतदाताओं को वोट डालने के लिए गुलावली गांव आना होता है. यहां तक पहुंचने के लिए वे नाव से यमुना पार करके आते थे. इसके बाद मिट्टी और खेत से गुजरकर करीब तीन किमी लंबा रास्ता तय करना होता था. तब कहीं जाकर ये ग्रामीण वोट डाल पाते थे. एक अमर उजाला में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार इन परेशानियों को दूर करते हुए प्रशासन की तरफ सभी ग्रामीण मतदाताओं के लिए बस की व्यवस्था की गई. इस मदद की वजह से सभी मतदाता वोट डालने के लिए बस के जरिए नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के गुलावली गांव के बूथ पहुंचे. 

Exclusive Interview: Hijab मामले पर CM Yogi का बयान- देश की व्यवस्था संविधान से चलेगी, शरीयत से नहीं

दलेलपुर गांव पहुंचने के लिए करीब तीन किमी पैदल चलने के बाद नाव से यमुना पार करनी पड़ती है या फिर 45 किमी का रास्ता तय कर सड़क के रास्ते जाना पड़ता है. ग्राम प्रधान कैलाश चपराना और ग्रामीण सतपाल चपराना के मुताबिक दलेलपुर गांव में 201 मतदाता हैं.

हरियाणा सरकार ने बनवाई है सड़क
खास बात यह है कि दलेलपुर गांव गौतमबुद्ध नगर जिले में आता है, लेकिन गांव से गुजरने वाली एक मात्र सड़क हरियाणा सरकार ने बनवाई है. यह गांव हरियाणा के फरीदाबाद जिले की सीमा पर बसा है. पहले यह गौतमबुद्ध नगर के गुलावली ग्राम पंचायत का हिस्सा था.

UP Election 2022: गौरीगंज में जीत की हैट्रिक लगाएंगे राकेश प्रताप सिंह या बीजेपी के चंद्र प्रकाश देंगे टक्कर?