Air to Water: हवा से नमी चूसकर पानी बना देगी यह मशीन, इजरायल से भारत आएगी टेक्नोलॉजी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 28, 2022, 07:44 AM IST

हवा को पानी में बदल देगी यह मशीन

Air to Water Generator: अब एक ऐसी मशीन भी सामने आ रही है कि जो हवा से नमी को खींचकर पानी में बदल देती है और यह पानी पीने के लिए भी होता है.

डीएनए हिंदी: इजरायल की एक कंपनी ने ऐसी मशीन बनाई है जो हवा से नमी खींचकर पानी बना देती है. अब भारत की एक कंपनी और इजरायली कंपनी के बीच इस मशीन को बनाने के लिए करार हुआ है. यह मशीन उन इलाकों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है जहां तक पानी पहुंचाना मुश्किल होता है. 

इजरायल की कंपनी Watergen और भारत की कंपनी SMV Jaipuria Group ने एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां 50-50 के जॉइंट वेंचर पर काम करेंगी. हवा से पानी बनाने वाले ये वाटर जनरेटर भारत में बनाए जाएंगे और इन्हें यहीं से निर्यात किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Elon Musk से लेकर Anand Mahindra तक... इंटरनेट पर बिक रहा 40 करोड़ यूजर्स का डेटा!

एक दिन में 6000 लीटर पानी बनाने का दावा
हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि इस मशीन का निर्माण कब से शुरू होगा. बता दें कि यह मशीन एयरकंडीनर की तरह काम करती है. पहले इसमें हवा को ठंडा किया जाता है और फिर उससे नमी निकाल ली जाती है. इसी प्रोसेस से ऐसा पानी तैयार होता है जो पीने के योग्य भी होता है. कंपनी का दावा है कि एक मशीन दिन भर में 6000 लीटर पानी बना सकती है. 

यह भी पढ़ें- इंटरनेट की दुनिया में ऐसे रखें खुद को सुरक्षित, इन 4 बातों को ना करें नजरअंदाज

कहा जा रहा है कि इस मशीन में PM 2.5 फिल्टर और अल्ट्रावायलट जैसे फीचर भी हैं जो पानी को साफ और पीने योग्य बनाते हैं. इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि यह पानी फूड-ग्रेड स्टैंडर्ड और अन्य मानकों पर भी खरा उतरता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.