Delhi Heat Wave: दिल्ली-एनसीआर में आज से फिर चलेगी लू, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 18, 2022, 10:01 AM IST

Delhi Weather: मौसम विभाग के मुताबिक 18 और 19 अप्रैल को को दिल्ली में लोगों को फिर हीटवेव (Heatwave) का सामना करना होगा.  

डीएनए हिंदीः दिल्ली और एनसीआर के लोगों को दो दिन की राहत के बाद आज से फिर लू यानी हीट वेव (Heat Wave) का सामना करना होगा. मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को लू चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. IMD ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 
 
बुधवार से मिलेगी राहत
दो दिन की गर्मी के बाद लोगों को बुधवार से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 20 अप्रैल से आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे. इससे अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अगल दो दिन 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः  Covid 4th Wave: भारत में चौथी लहर की आहट! सप्ताह भर में ही 35 फीसदी बढ़े कोरोना केस

पंजाब-हरियाणा में पड़ेगी भीषण गर्मी 
दिल्ली से सटे राज्य पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप जारी है. चंडीगढ़ के मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. जबकि हिसार, अंबाला, बठिंडा, पटियाला और लुधियाना में दिन के समय 40 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच रहा है. 

यह भी पढ़ेंः इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम Pushkar Singh Dhami, उपचुनाव के लिए नाम फाइनल!  
 
यहां हो सकती है बारिश
अगले 24 घंटों के दौरान, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती तथा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है. शेष पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें 

गर्मी लू मौसम अपडेट