Weather Report: दिल्ली NCR में अब पड़ेगी भयंकर गर्मी, जानें हीटवेव पर क्या है IMD का अनुमान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 10, 2023, 06:40 AM IST

Delhi NCR Weather Update

Delhi NCR Weather Update: रविवार को दिल्ली एनसीआर में बढ़े तापमान ने यह संकेत दे दिया है कि अब भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि देश के कुछ राज्यों में बादल भी छाए रहेंगे लेकिन दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा अब तेजी से ऊपर जाने की संभावना है.

डीएनए हिंदी: पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते दिल्ली एनसीआर में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी लेकिन अब यह राहत खत्म हो गई है. रविवार को दिल्ली एनसीआर में पारा अचानक 34 डिग्री पर पहुंच गया और लोगों को गर्मी का जबरदस्त एहसास होने लगा. भारतीय मौसम विभाग यानी IMD का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में हीटवेव बढ़ने की संभावनाएं है जिससे दिल्लीवासियों की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं. 

रविवार की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का तापमान तेजी से ऊपर गया था. न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री पर पर रहा लेकिन अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री तक पहुंच गया. अब सोमवार की बात करें तो मौसम विभाग ने दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहने की उम्मीद जताई है. ऐसे में संभावनाएं हैं कि दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में आज, कल से ज्यादा गर्मी पड़ेगी. हालांकि इस दौरान हल्के बादल भी देखने को मिल सकते हैं. 

AAP ने शुरू किया डिग्री दिखाओ अभियान, आतिशी ने दिखाई ऑक्सफोर्ड की डिग्री,  BJP नेताओं को दिया चैलेंज  

अचानक क्यों पड़ने लगी भयंकर गर्मी

मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह तक दिल्ली एनसीआर में पारा 35 से 37 डिग्री तक भी जा सकता है. विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में ही भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले कई दिनों से जारी पश्चिमी विक्षोभ के चलते पारा सामान्य से नीचे चल रहा था लेकिन अब जब बारिश का असर खत्म हो रहा है तो पारा रफ्तार पकड़ रहा है जिसके चलते गर्मी बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

बिहार के बाद अब झारखंड में भड़की हिंसा, जमशेदपुर में दो गुटों में पथराव और आगजनी, धारा 144 लागू  

अब दिखेगा गर्मी का कहर

दिल्ली एनसीआर के अलावा देश के अन्य राज्यों की बात करें तो कई राज्यों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावनाएं हैं. ऐसे में गर्मी का प्रकोप बढ़ता हुआ देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी गर्मी का कहर देखने को मिल सकता है. लखनऊ में 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा था जो कि 15 अप्रैल तक 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. गुजरात की बात करें तो यहां पारा 40 डिग्री को छूने वाला है, अहमदाबाद में रविवार को तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.