Weather: मार्च में टूटा 121 सालों का रिकॉर्ड, April में और सताएगी गर्मी, IMD ने किया अलर्ट

| Updated: Apr 02, 2022, 06:10 PM IST

weather alert

मार्च महीने में पड़ रही गर्मी से 121 सालों का रिकॉर्ट टूट गया है. IMD के मुताबिक यह बीते कई दशकों में सबसे गर्म मार्च रहा है. अनुष्का गर्ग की रिपोर्ट-

डीएनए हिंदी: इस बार मार्च के महीने में ही जून जैसी गर्मी पड़ रही है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा पूरे उत्तर और मध्य भारत में गर्मी के कहर से लोग परेशान होने लगे हैं. आंकड़ों की बात करें गर्मी इस साल बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. बीते कुछ दिन का तापमान नोट करें तो गुरुवार यानी 31 मार्च को दिल्ली का तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. यही नहीं शहर के कुछ हिस्सों में पारा 40 डिग्री के पार तक पहुंच गया था.

IMD के मुताबिक दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाने की आशंका है. ऐसे में कई हफ्तों से भीषण गर्मी झेल रहे पूरे उत्तरी और मध्य भारत को अप्रैल में भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं.  IMD के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी. 

3-7 अप्रैल को लेकर IMD ने किया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में 3 से 7 अप्रैल के बीच  लू (heat wave) को लेकर अलर्ट जारी किया है.  3 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई गई है. वहीं 4 और 5 अप्रैल को 41 डिग्री , 6 और 7 अप्रैल को 42 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. इस दौरान शहर में हीट वेव भी चल सकती है.

121 सालों का टूटा रिकॉर्ड
IMD के मुताबिक सन् 1901 में मार्च का महीना अब तक का सबसे गर्म मार्च माना जाता था. अब 121 साल बाद सन् 2022 के मार्च ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, दिन के तापमान के हिसाब से भी ये इतने दशकों के बाद दूसरा सबसे गर्म मार्च है.

करें बचाव 
बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों ने अभी से ही अपने घरों में AC और कूलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोगो को यही सुझाव दिया जा रहा है की वे जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें और अपने आप को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.