डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मार्च में दिन के वक्त पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है. आने वाले 6 दिन मौसम के लिहाज से बेहद अच्छे होने वाले हैं. मौसम ठंडा होने वाला है. दिल्ली में बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 17 मार्च तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश शुरू होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून की बारिश होने के आसार हैं. इसकी वजह से अधिकतम तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और यह घटकर 31-32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. रात के तापमान में भी कमी आएगी और यह घटकर 18 डिग्री तक आ जाएगा. रात में पड़ रही ठंड जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें- COVID Cases Surge in India: भारत में 30 दिन में 8 गुना बढ़े डेली केस, क्या नया वेरिएंट XBB.1.16 है कारण? जानें 6 प्वॉइंट्स में
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान लगाया था कि दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर में हल्के-हल्के बादल छाए हैं. क्षेत्र में 17 से 20 मार्च के बीच रुक-रुक कर बारिश के आसार हैं. यह बारिश 3-4 दिनों तक चल सकती है. कुछ जगह ओले भी पड़ेंगे.
इन राज्यों में आंधी के साथ बारिश
मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अनुमान जताया है कि आने वाले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन राज्यों में आंधी भी आ सकती है. पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के पश्चिम हिस्सों, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 17 मार्च से बारिश होगी. तेलंगाना, मराठवाड़ा, उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है. कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 17 और 18 मार्च को बारिश हो सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.