डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. पंजाब, हरियाणा, यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों में शीतलहर चल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में आज, 5 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. यह सीजन का सबसे ठंडा दिन है.
इससे पहले 2021 में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री पर पहुंच गया था. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में लोगों को अगले 3 दिन तक 4 डिग्री से नीचे का टॉर्चर झेलना पड़ सकता है. राजधानी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेजी से बढ़ती ठंड के पीछे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को बताया जा रहा है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में 5 से 7 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के अनुसार, बर्फ से लदे हिमालय से शुरू होकर मैदानों से आ रही सर्द हवाओं के कारण गुरुवार सुबह सफदरगंज एरिया में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 5.5 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने उपग्रह के जरिए ली गई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें भारत में गंगा के मैदानी क्षेत्रों व उससे लगते मध्य और पूर्वी भाग में कोहरे की मोटी परत दिख रही है. भारत के उत्तरी व मध्य भागों में कोहरा छाया हुआ है, जिससे विभिन्न स्थानों पर 'सर्द' से 'बहुत सर्द' दिन रहा. हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कई क्षेत्रों में शीतलहर दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें- अंजलि के आरोपियों का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट, बयानों में अंतर के बाद पुलिस का फैसला
इन राज्यों में बारिश की संभावना
आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर जारी रहेगी और इसके बाद ही लोगों को कुछ राहत मिलेगी. उसने कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में घना कोहरा और ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना है. आईएमडी ने कहा, 'दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से पश्चिम विदर्भ तक कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले दो दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है.’
उत्तर प्रदेश के लिए ठंड का रेड अलर्ट जारी
नए साल से उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे ने कोहराम मचा रखा है. शीतलहर की वजह से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. वहीं, घने की कोहरे की वजह सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनें कई घंटे देरी से चल रही हैं. राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तामपान 7 डिग्री और अधिकतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक राज्य के 27 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड डे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 31 जिलों में बेहद खराब मौसम की चेतावनी जारी की है.
Jammu Kashmir: राजौरी में फिर लौटा दहशत का दौर, टारगेट किलिंग के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में IED ब्लास्ट, कई जख्मी
राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजस्थान के कई इलाकों में घने कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी जारी है. राज्य में फतेहपुर सीकर और चूरू में पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है. मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं और करौली सहित कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.
घाटी में गिरा पारा
कश्मीर घाटी में लगातार तीसरी रात पारा जमाव बिंदु से नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में बुधवार की रात न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पिछली रात यह शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया और पहलगाम जम्मू-कश्मीर का सबसे ठंडा स्थान रहा.
बिहार में सर्दी का सितम
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के सभी जिलों में सर्दी का सितम जारी है. वहीं कोहरे ने कहर बरपा रखा है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण आवागमन पर भी इसका असर दिख रहा है. इस बीच, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर शीतलहर की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद कम है. पटना और भागलपुर का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि गया का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री और पूर्णिया का 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.