Delhi में झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम, चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मिली राहत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 20, 2022, 08:33 PM IST

भारतीय मौसम विभाग ने जताई मौसम की आशंका

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना जताई थी.

डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश (Rain) हो रही है जिससे पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बारिश के साथ हल्की हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग ने (IMD) शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना जताई थी.

मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी  के अनुसार, दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहने वाला है, जबिक न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. विभाग ने कहा कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और आंधी तूफान की भी संभावना जताई थी. इतना ही नहीं रविवार को भी आंधी-तूफान आने की आशंका जताई गई है.

 

ये भी पढ़ें- IMD Alert: इन 9 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग का यह अनुमान सही साबित हुआ है. शुक्रवार शाम 7 बजे के बाद दिल्ली के कई हिस्सों में करीब 40 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवाएं चली. इसके बाद झमाझम बारिश होने लगी.

ये भी पढ़ें- Navjot Singh Sidhu ने कोर्ट में किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनाई थी एक साल की सजा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.