Weather Update: अब सताएगी भीषण गर्मी, बारिश ना होने से टूटा तीन साल का रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 20, 2022, 11:00 AM IST

weather update

वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक फिलहाल दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आने वाले 7 दिनों तक मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर बढ़ेगा.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-एनसीआर में ठंडक भरे दिन जल्द ही गायब होने वाले हैं. इसकी जोरदार शुरुआत हो भी चुकी है. मार्च के महीने में पिछले कुछ दिनों से गर्मी अचानक बढ़ गई है. हालात यह हो चुके हैं को लोग अभी से पंखे के अलावा एसी का सहारा लेने लगे हैं. दिल्ली में पिछले कई दिन से मैक्सिमम और मिनिमम टेंपरेचर में उछाल देखने को मिल रहा है. मार्च में ही मई जून वाली गर्मी ने जनता को परेशान कर दिया है. दिल्ली में शनिवार 19 मार्च को मिनिमम टेंपरेचर 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा. दिल्ली के पीतमपुरा में मिनिमम टेंपरेचर 23.6 डिग्री और नजफगढ़ में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मैक्सिमम टेंपरेचर 36-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

वेदर एक्सपर्ट के मुताबिक फिलहाल दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. आने वाले 7 दिनों तक मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर में थोड़ा-बहुत इजाफा होगा. 'स्काईमेट वेदर' के वाइस प्रेजिडेंट महेश पलावत ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक गर्मी झेलनी पड़ेगी. मौसम के मौजूदा हालात सामान्य नहीं हैं. इस बार गर्मी समय से पहले आ गई है. मार्च के आखिर में राजस्थान में विपरीत चक्रवाती हवाओं का दौर बनता है जो कि इस बार पहले बन गया. किसी तरह का पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय नहीं रहा है. इसकी वजह से थार मरुस्थल और मध्य पाकिस्तान से गर्म हवाएं आने लगीं. सूखी हवा और आसमान साफ होने की वजह से भी मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. हालांकि 21 और 22 मार्च को तेज हवाओं का भी अनुमान लगाया जा रहा है. इससे मैक्सिमम टेंपरेचर में 1-2 डिग्री सेल्सियस गिर कर 35 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.

ह्यूमिडिटी भी बढ़ा रही है गर्मी

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ज्यादा ह्यूमिडिटी की वजह से मौसम गर्म हो रहा है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. आईएमडी के सीनियर साइंटिस्ट आरके जेनामनी ने कहा कि शुक्रवार 18 मार्च से पूर्वी हवाएं चल रही हैं, ह्यूमिडिटी 20-25% बढ़ी है. इस वजह से मौसम पहले से ज्यादा गर्म होता दिख रहा है. ज्यादा ह्यूमिडिटी ने फील फैक्टर को 2% बढ़ा दिया है तो अगर टेंपरेचर 36 डिग्री सेल्सियस है तो ऐसा लगता है कि यह 38 डिग्री सेल्सियस है. हालांकि मार्च के महीने में तीन से चार पश्चिमी विक्षोभ आमतौर पर इस क्षेत्र को प्रभावित करते हैं लेकिन अब तक कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ नहीं देखा गया है. इस वजह से मौसम ज्यादा गर्म और ड्राय बन रहा है.

मार्च में अब तक नहीं हुई बारिश

दिल्ली में 19 मार्च को टेंपरेचर मैक्सिमम से छह डिग्री ज्यादा 36.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आरके जेनामनी के मुताबिक टेंपरेचर का स्तर लगातार सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. इस महीने में अब तक बारिश की नहीं हुई है. इसकी वजह से भी गर्मी ज्यादा लग रही है. आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च 2021, 2020 और 2019 में क्रमश: 2, 10 और 6 बारिश के दिन दर्ज किए गए. इससे लोगों को गर्म मौसम से कुछ राहत मिली थी. मार्च 2018 में भी दिल्ली में बारिश नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें:

1- देश की पहली पेपरलेस विधानसभा बनीं Nagaland Assembly, अब ऐसे होगा सारा कामकाज

2- MP: IAS अधिकारी ने The Kashmir Files पर किए विवादित ट्वीट, भड़के BJP विधायक ने की कार्रवाई की मांग

मौसम का हाल