दिल्ली में अभी खून जमाएगी ठंड, 0 डिग्री तक जाएगा तापमान? इन राज्यों में बढ़ सकती है स्कूलों की छुट्टियां

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 14, 2023, 12:25 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की ठंड

Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर चेतावनी जारी की है कि उत्तर भारत में तापमान सामान्य से काफी नीचे गिरने वाला है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में ठंड लगातार कहर बरपा रही है. शीतलहर की वजह से पारा लगातार लुढ़क रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले 48 घंटे में भयानक कोल्ड अटैक हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जनवरी से मौसम बदलेगा और दिल्ली व आसपास के इलाकों में पारा शून्य या उससे नीचे लुढ़क सकता है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से सर्दी हाड़ कंपाएगी. इस कारण राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं.

मौसम विभाग (IMD) ने मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर चेतावनी जारी की है कि उत्तर भारत में तापमान सामान्य से काफी नीचे गिरने वाला है. तापमान में गिरावट रात और सुबह में ही नहीं होगी, बल्कि दिन में भी तापमान गिरेगा. मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई सारे वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक के बाद एक आएंगे. ये डिस्टरबेंस जब पहाडों में होता है तो मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से ऊपर चला जाता है. लेकिन जब पहाड़ों में बर्फबारी खत्म होने के साथ हवा की दिशा बदलती है तो सर्दी बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें- PM Modi को माला पहनाने के लिए इस बच्चे ने तोड़ा था SPG का घेरा, अब बताई मन की बात

हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई और न्यूनतम तापमान सामान्य नीचे लुढ़ गया. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि  पंजाब में पटियाला में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.5 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 10 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट एवं मोहाली में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बढ़ सकती है स्कूल छुट्टियां
शीतलहर की वजह से हरियाणा और पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं. हरियाणा में 15 जनवरी तक सभी स्कूलों का विंटर वेकेशन है. इसे आगे बढ़ाया जा सकता है. पहले स्कूलों का समय बदलने पर विचार किया गया था लेकिन अब इस पर फैसला 15 जनवरी से पहले लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Hockey World Cup 2023: भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, स्पेन को 2-0 से दी मात

दिल्ली में IMD की चेतावनी
दिल्ली सरकार ने 01 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी. लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राजधानी में भी स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई जा सकती है.

कश्मीर में बारिश और बर्फबारी 
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां मध्यम से भारी बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की हुई. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र बारहमासी सड़क - श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग - को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेहर इलाके में भूस्खलन और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सड़कों को साफ करने का काम जारी है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 weather update Delhi NCR Winter Update School Closed