Heatwave Alert: बिहार में हीटवेव से 22 की मौत, दिल्ली से पहाड़ों तक लू ने निकाला दम, जानें कब आ रहा मानसून

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jun 18, 2024, 08:25 AM IST

Heatwave के कारण गर्मी का कहर इतना भयानक है कि जानवर भी उससे पीड़ित हो रहे हैं. (फोटो- PTI)

Heatwave Alert: गर्मी ने भयानक कहर मचा रखा है. सूरज की तपिश बढ़ती ही जा रही है. मध्य और उत्तरी भारत में लू के कारण लगातार मौत हो रही हैं. यहां तक कि रात में भी लू से राहत नहीं मिल रही है. मानसून की बारिश में देरी से हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं.

Heatwave Alert: मध्य भारत से लेकर उत्तर भारत में देश के आखिरी छोर तक, इस बार हीटवेव प्रभाव (Heatwave Effect) जानलेवा साबित हो रहा है. गर्मी में ठंडी हवाओं की राहत देने वाले कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के पहाड़ हों या यूपी- बिहार के मैदानी इलाके, हर तरफ लू की गर्मी बर्दाश्त के बाहर हो रही है. सभी जगह औसतन पारा 44 डिग्री से ज्यादा चल रहा है. गर्म हवा के थपेड़े रात में भी लोगों को चैन की नींद नहीं लेने दे रहे हैं. मौसम विभाग ने अभी इस गर्मी से राहत नहीं मिलने के संकेत दिए हैं. अगले दो दिन और भीषण लू चलने की चेतावनी दी गई है. उधर, गर्मी के इस कहर के कारण बिहार में 14 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि न्यूज एजेंसी IANS ने 22 लोगों की मौत का दावा किया है. मानसून पश्चिम बंगाल में ही अटका हुआ है, जिसके चलते मानसून की बारिश से भी फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. 

बिहार के 9 जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट

बिहार में सोमवार को लू लगने से 14 लोगों की मौत हुई है. औरंगाबाद में 6, जहानाबाद में 3, गया में 5 लोगों की मौत हुई है. हालांकि IANS के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार में 22 लोगों की मौत हुई है, जिनमें अरवल जिले के सदर अस्पताल में 5, छपरा और पटना जिलों में 4-4, कैमूर जिले के मोहनिया और गया जिले में 3-3, आरा में 2 और औरंगाबाद जिले में 1 व्यक्ति की मौत लू लगने के कारण हुई है. मौसम विभाग ने बिहार में अगले 2 दिनों तक राहत नहीं मिलने का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बिहार के 9 जिलों में भीषण गर्मी और लू का रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें पटना, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, कैमूर, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं. इसके अलावा 8 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें सीवान, सारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, नवादा और नालंदा शामिल हैं. हालांकि 13 जिलों में हल्की बारिश होने के भी आसार हैं. इनमें कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. 

टोल प्लाजा पर बेहोश हुआ ट्रक ड्राइवर, अस्पताल में मौत

बिहार में मरने वालों में एक ट्रक ड्राइवर भी शामिल है, जो पटना-बख्तियारपुर हाइवे के दीदारगंज टोल प्लाजा पर बेहोश होकर गिर गया. IANS के मुताबिक, दीदारगंज पुलिस थाने की टीम ने उसे इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी श्यामलाल के तौर पर हुई है.

दिल्ली में सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा तापमान, प्रयागराज देश में सबसे गर्म

IMD के मुताबिक, हीटवेव के कारण पूरे उत्तर-मध्य भारत में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड से लेकर बिहार तक में सामान्य से करीब 5 डिग्री ज्यादा अधिकतम तापमान रहा है. दिल्ली में तो अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा कहर झारखंड में दिखा है, जहां डाल्टनगंज का अधिकतम तापमान सामान्य से 9.1 डिग्री ज्यादा 46 डिग्री सेल्सियस रहा है. उत्तर प्रदेश का प्रयागराज लगातार दूसरे दिन देश में सबसे ज्यादा गर्म रहा है. प्रयागराज में सोमवार को पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पहाड़ों पर भी नहीं मिल रही राहत

गर्मी मैदानी इलाकों में ही नहीं पहाड़ों पर भी सता रही है. ऊंचे पहाड़ों पर भी इस बार सामान्य से ज्यादा तापमान हो रहा है. जम्मू-कश्मीर के कटरा में सामान्य से 5.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा 40.8 डिग्री सेल्सियस, उत्तराखंड के देहरादून में 9.5 डिग्री ज्यादा 43.1 डिग्री सेल्सियस, हिमाचल प्रदेश के ऊना में सामान्य से 6.7 डिग्री ज्यादा 44 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

अगले दो दिन और राहत के आसार नहीं

IMD का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम भारत यानी दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में अगले दो दिन तक मौसम में बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है. मंगलवार से रात के समय तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है. मध्य भारत यानी बिहार-झारखंड में अगले तीन दिन तक गर्मी का भयानक कहर देखने को मिलता रहेगा.

मानसूनी बारिश क्यों नहीं हो रही है?

यदि आप मानसूनी बारिश का इंतजार कर रहे हैं तो अभी आपको निराश ही होना पड़ेगा. दरअसल पश्चिम बंगाल के पूर्वी छोर पर पहुंचा मानसून बंगाल की खाड़ी में अनुकूल हालात नहीं बनने के कारण वहीं पर अटक गया है. सामान्य मानसून में 15 जून तक आधे बिहार में बारिश का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार यहां मानसून की एंट्री ही नहीं हुई है. दिल्ली में 25 जून तक मानसून आने का अनुमान था, लेकिन अब यहां भी जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसूनी बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का आकलन है कि अगले 1-2 दिन में मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल परिस्थितियां बन सकती हैं. तब मानसून तेजी से दिल्ली की तरफ बढ़ सकता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.