Weather Update : दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, आज भी छाए रहेंगे बादल, इन शहरों में होगी बारिश

| Updated: Apr 22, 2022, 08:07 AM IST

Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी बादल छाए रहे हैं. देर रात बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 

डीएनए हिंदीः देर रात हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) का मौसम बदल गया है. थोड़ी गर्मी के बाद गुरुवार को एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को शहर में 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह सामान्य से तीन डिग्री कम रहा यानी लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहने के अनुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग (IMD) के अनुासार शुक्रवार को शहर में धूल भरी आंधी चल सकती है. इसके साथ ही गरज के साथ दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः सपा सांसद Shafiqur Rahman Barq का विवादित बयान, कहा- मस्जिद में चढ़ा जल तो हजारों का बहेगा खून

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बदले मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट ले लिया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन भी तापमान सामान्य से कम ही रहेगा. शनिवार और रविवार को दिल्ली का तापमान 39 डिग्री से 40 डिग्री के बीच रहेगा. हालांकि इसके बाद सोमवार से लोगों को फिर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.  

यह भी पढ़ेंः Gujarat Election: अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल, गुजरात के 3 धाकड़ युवा चेहरे अपनी ही पार्टी में हाशिए पर क्यों हैं?

पढ़ेंः Jammu-Kashmir Encounter: आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 1 जवान शहीद

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.