डीएनए हिंदी: उत्तर भारत में एक बार फिर ठंड (Cold) बढ़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर बढ़ रहा है. जिसका असर उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में दिखेगा और तापमान में गिरावट दर्ज होगी. भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के गुजरने के बाद हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम से बदलकर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगी. जिसकी वजह से पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट आ सकती है.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली और राजस्थान में अगले कई दिन तक सतही हवाएं भी चलेंगी. राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को दिन गर्म रहा और पारा सामान्य से पांच डिग्री अधिक 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में कल अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री सेल्सियस और 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें- 'केरल में कुश्ती-त्रिपुरा में दोस्ती,' लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर क्यों पीएम नरेंद्र मोदी ने कसा तंज, समझिए वजह
मौसम विभाग ने कहा कि इन राज्यों में न्यूनतम तापमान दो अंकों में है. लेकिन अगले कुछ दिन में तापमान गिरकर एक अंक पर आ सकता है. हालांकि यह गिरावट ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी. 14 फरवरी के बाद तापमान एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा. IMD ने कहा कि तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं होगी. इसलिए उत्तर पश्चिम भारत के किसी भी हिस्से में शीतलहर की फिर से वापसी की कोई उम्मीद नहीं है.
राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव
राजस्थान में आगामी सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहने का अनुमान है. राज्य में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान कोटा में (34.8 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. विभाग के अनुसार फिलहाल कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 48 घंटों में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि दर्ज हुई. वहीं, आगामी 48 घंटे के दौरान एक बार फिर उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने का प्रबल अनुमान है.
ये भी पढ़ें- Video: महिला न्यूज एंकर ने Live शो के दौरान पति को दिया तलाक, नजारा देख दर्शक हुए हैरान
हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के मध्य और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कोठी में 20 सेंटीमीटर, कल्पा में 17.5 सेंटीमीटर, गोंडला में 13.5 सेंटीमीटर, केलांग, कुकुमसेरी और खदराला में पांच-पांच सेंटीमीटर, मनाली में दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. साथ ही राज्य की राजधानी शिमला के उपनगर कुफरी में भी हिमपात हुआ. बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 196 सड़कों पर यातायात बंद हो गया.
ये भी पढ़ें- Valentines Special: बड़े धोखे हैं इन Dating Apps में, प्यार के चक्कर में कहीं चला न जाए पैसा, इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे फिर से खुला
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में कई भूस्खलन के कारण लगातार तीन दिनों तक बंद रहने के बाद 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को फंसे वाहनों के लिए फिर से खोल दिया गया. पंथियाल और रामसू के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से सड़क को बंद कर दिया गया था. राजमार्ग बंद किए जाने की वजह से यात्री वाहनों और कश्मीर जाने वाले ट्रकों सहित 1,000 से अधिक वाहन विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.