Weather Update: दिल्ली के बाद इन राज्यों में भी बारिश के आसार, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 05, 2022, 08:38 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश के आसार हैं जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

डीएनए हिंदी: भीषण गर्मी से परेशान दिल्ली वालों को बुधवार थोड़ी राहत मिली. बारिश और आंधी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट हुई है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से यह भी कहा गया है कि अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में हीटवेव (Heatwave) की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. साथ ही, यह भी संभावना जताई गई है कि आने वाले दो-तीन दिनों में कुछ और राज्यों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को हुई बारिश के बाद राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा के तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आई है. आने वाले तीन-चार दिनों तक तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार, चार-पांच दिन के बाद तापमान में दो तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुबह-सवेरे लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई 5.3 तीव्रता

बारिश से प्रभावित हुईं फ्लाइट
दिल्ली में बुधवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के चलते कई फ्लाइट प्रभावित हुईं. इसके अलावा, कई उड़ानों को डाइवर्ट भी करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी इसी तरह की तेज हवाएं चलने और बारिश के आसार हैं. ऐसे में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले नागरिकों को कुछ समस्याओं या देरी का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिन तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, कम गति का तूफान भी आ सकता है. इसके अलावा, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में अगले दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें- हिंदी जानने वाले युवाओं को सेना में क्यों भर्ती कर रही PLA? समझिए चीन का नया षडयंत्र

महाराष्ट्र में लौटेगी हीटवेव
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी राज्यों में कुछ दिन राहत जरूर रहेगी, लेकिन महाराष्ट्र और राजस्थान के कुछ इलाकों में शुक्रवार तक फिर से हीटवेव का कहर शुरू हो जाएगा. आने वाले दिनों में इन राज्यों में तापमान एक बार फिर 40 के पार जा सकता है और लोगों को भीषण गर्मी का सामना कर पड़ सकता है.

कई राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में यूपी के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा ओडिशा, तेलंगाना, बिहार और मध्य और पूर्वी भारत में भी बारिश और आंधी की संभावना है. वहीं राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान बढ़ने की ही उम्मीद है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

IMD Weather Forecast Weather Report Weather updates