Weather Updates: यूपी से दिल्ली-पंजाब तक 5 दिन और तड़पाएगी Heat Wave, कब बरसेगा Monsoon, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Jun 15, 2024, 07:39 AM IST

Weather Updates: मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में अगले 4-5 दिन दोपहर में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की चेतावनी दी है. करीब 14 राज्यों में Heat Wave का अलर्ट जारी किया गया है.

Weather Updates: देश के 16 राज्यों में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. अगले 3-4 दिन के दौरान मानसून के मध्य प्रदेश पहुंच जाने के आसार हैं. इसके बावजूद उत्तर और मध्य भारत में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, देश के 14 राज्यों में अगले 4-5 दिन हीटवेव (Heat Wave) का बेहद घातक प्रभाव रहेगा, जिसके चलते जानलेवा गर्म लू चलेगी. ऐसे में इन राज्यों में दिन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार पहुंच सकता है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान में भीषण गर्मी रहेगी. यहां तक कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों के भी निचले इलाकों में लू का भयानक कहर देखने को मिल सकता है. हालांकि IMD ने यह भी कहा है कि अगले 4-5 दिन में मानसून गति पकड़ सकता है, जिसके चलते 5 दिन बाद इन इलाकों में प्री-मानसून बारिश शुरू होने के आसार हैं, जिससे गर्मी में राहत मिलने की संभावना दिख रही है.

14 राज्यों में रहेगा गर्मी का भयानक कहर

IMD के मुताबिक, देश के 14 राज्यों में गर्मी का भयानक कहर रहेगा. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, उत्तरी ओडिशा के अलावा जम्मू, हिमाचल प्रदेश के मैदानी व निचले इलाके और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भीषण लू चलेगी. इन इलाकों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री के बीच बना रहेगा और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा.

अच्छी खबर: फिर से जोर पकड़ रहा है मानसून

भीषण गर्मी के कहर के बीच मानसूनी बारिश पर भी ताजा अपडेट आया है, जिसमें IMD ने एक अच्छी खबर दी है. IMD के मुताबिक, सुस्त पड़ गई मानसून की पूर्वी शाखा फिर से एक्टिव हो रही है. इससे मानसून अगले 4-5 दिन में फिर से तेजी पकड़ सकता है. इससे मानसून का आगे बढ़ना फिर से शुरू हो जाएगा. फिलहाल मानसून की पश्चिमी शाखा एक्टिव है, जिसके चलते गुजरात समेत 16 राज्यों में मानसूनी बारिश शुरू हो रही है और अगले 3-4 दिन में मध्य प्रदेश भी मानसूनी बारिश की चपेट में आ जाएगा. 

यूपी में पहुंच सकता है अगले सप्ताह मानसून

IMD ने मानसून की पूर्वी शाखा एक्टिव होने से अगले 4-5 दिन तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भारी से भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद मानसून बिहार-झारखंड में एंट्री कर सकता है और तेजी से बढ़ते हुए अगले सप्ताह के अंत तक उत्तर प्रदेश पहुंच सकता है. 

दिल्ली-यूपी में लगेंगे अभी मानसून पहुंचने में दो सप्ताह

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने दिल्ली तक मानसून की बारिश पहुंचने में दो सप्ताह का समय और लगने की चेतावनी दी है. अमूमन मानसून 25 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है, लेकिन इस बार यह तय समय से बाद में दिल्ली पहुंचता हुआ दिख रहा है. हालांकि दिल्ली वालों को अगले 4-5 दिन में प्री-मानसूनी बारिश शुरू होने के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.