Weather Updates: मौसम विभाग ने सुनाई डराने वाली खबर, अगले दो दिन यहां घर से निकले तो झुलसा देगी लू, पढ़ें पूरी एडवाइजरी

कुलदीप पंवार | Updated:Apr 05, 2024, 11:30 PM IST

Nautapa Start in May- Weather Forecast 

Weather Updates: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन के दौरान झुलसा देने वाली लू के थपेड़े झेलने को मिल सकते हैं. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश का भी असर दिखाई देगा.

Weather Updates: इस बार गर्मी में झुलसा देने वाली हीट वेव को लेकर भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) लगातार चेतावनी दे रहा है. मौसम विभाग कह चुका है कि अप्रैल के महीने में ही भयानक गर्मी और लू के थपेड़े झेलने को मिल सकते हैं. अब इसका ट्रेलर अगले दो दिन के दौरान देखने को मिलेगा. IMD ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन के दौरान घर से बाहर निकलने पर आप झुलस सकते हैं. दो दिन हीट वेव का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलेगा, जिसके चलते बेहद गर्म लू के थपेड़े घर से बाहर निकलने पर झेलने पड़ेंगे. हालांकि इसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी और प्रायद्वीपीय भाग में देखने को मिलेगा. इसका मतलब ये है कि एकतरफ जहां ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे इलाके लू से झुलसते हुए दिखाई देंगे, वहीं उत्तर भारत में इसका असर थोड़ा कम रहेगा. 

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर भारत में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर बना हुआ है. इसके चलते गर्मी का स्तर अचानक बहुत ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में स्थानीय वेदर सिस्टम के कारण कुछ जगह बारिश देखने को मिल सकती है. 

इन राज्यों में रहना होगा सावधान

IMD की एडवाइजरी में ओडिशा, पश्चिमी बंगाल का गंगा तट वाला हिस्सा, विदर्भ, झारखंड, उत्तरी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, रायलसीमा व तेलंगाना और यनम में लू का स्तर बेहद खतरनाक हो सकता है. यह असर अगले दो दिन दिखाई देगा. 

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

हीट वेव अलर्ट के बीच में मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए राहत की भी खबर सुनाई है. इन राज्यों में मौसम विभाग ने बेहद भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 9 अप्रैल तक उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश और तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं. साथ ही दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बेहद बारिश हो सकती है. इन राज्यों में मणिपुर, नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल आदि शामिल हैं.

सिक्किम-बंगाल के हिमालयी इलाकों में बर्फबारी

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिन के दौरान पश्चिम बंगाल के हिमालयी इलाके और सिक्किम में मध्यम दर्जे की बर्फबारी या बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान इन इलाकों में तूफानी हवाएं चलने और बिजली गिरने के भी आसार हैं. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Weather updates latest weather news IMD Weather Forecast IMD weather alert Heat Wave Alert RAIN Alert