Weather Updates: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में इस बार मानसून का असर हल्का रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए देश की राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-NCR में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली तेज हवाएं भी चलने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार पंजाब और हरियाणा समेत पूर्वी व पूर्वोत्तर भारत के सभी राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पहाड़ों पर भी मौसम बेहद खराब रहेगा. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जाने वाले पर्यटकों को भारी बारिश और उसके चलते भूस्खलन का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए पर्यटकों को पहले ही सावधान रहने के लिए कहा है.
दिल्ली में आज और कल, दोनों दिन होगी बारिश
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के लिए 10 से 12 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि काले बादल छाए रहेंगे. गुरुवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. इसके बाद 9 अगस्त को भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा. इसके बाद 10 से 12 अगस्त तक भारी बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव के आसार नहीं हैं. दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा, जिससे मौसम सुहावना होगा. हालांकि इस दौरान उमस परेशान कर सकती है.
यूपी में कहीं हल्की और कहीं भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में गुरुवार (8 अगस्त) यानी आज खूब बारिश होने का अनुमान लगाया है. चित्रकूट, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी और फर्रुखाबाद जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, मुरादाबाद, अमरोहा, बरेली और रामपुर जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं.
बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश के आसार
बिहार में पिछले 24 घंटे से कई इलाकों में भीषण बारिश हो रही है. मधेपुरा और औरंगाबाद के कुछ इलाकों में 150 से 160 मिलीलीटर तक बारिश दर्ज हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र का अनुमान है कि राज्य के 5 जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है. इनमें औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका शामिल हैं. इसके अलावा सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, आरा-बक्सर और औरंगागाद में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड-हिमाचल में अगले 3 दिन भारी बारिश
पिछले कई दिन से भारी बारिश के कारण भूस्खलन से जूझ रहे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में फिर से भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 10 अगस्त तक सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के भी सभी पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग ने पर्यटकों को पहाड़ों की यात्रा से बचने और यात्रा करने की स्थिति में नदी-नालों से दूरी बनाने की सलाह दी है. दोनों राज्यों में 10 अगस्त के बाद भी बारिश का मौसम बना रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.