Bengal: कूचबिहार में DJ के जेनरेटर से पिकअप वैन में दौड़ा करंट, 10 कांवड़ियों की मौत, कई घायल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 01, 2022, 08:55 AM IST

पिकअप वैन में करंट लगने से मौत (फोटो-ANI)

हादसा कूचबिहार के मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज के पास हुआ. सभी यात्री जलपेश जा रहे थे, तभी पिकअप वैन में जेनरेटर का करंट दौड़ गया 10 लोगों की मौत हो गई.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक पिकअप वैन में करंट लगने से 10 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि इस घटना में 9 लोग जख्मी हो गए. हादसे के तुरंत बाद यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वैन में सवार 27 में से 16 लोगों को इलाज के लिए जलपाईगुडी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी यात्री जलपेश जा रहे थे.

माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया कि घटना रविवार देर रात 12 बजे के करीब मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज के पास हुई. जहां जलपेश के लिए जा रही एक पिकअप वैन में अचानक करंट दौड़ा और घटना हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण पिकअप वैन में करंट फैला, जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था.

पिकअप वैन में 27 यात्री थे सवार
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वैन में करीब 27 यात्री सवार थे. इनमें से 16 लोगों को जलपाईगुड़ी के अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से वाहन में करंट दौड़ गया. इससे पिकअप में सवार यात्री चपेट में आ गए. 

Indian Railway: रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा! रक्षाबंधन पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट्स और टाइमिंग

पुलिस के मुताबिक, मारे गए सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है. एएसपी अमित वर्मा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया है. घटना की जांच की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

West Bengal accident police Crime News