West Bengal Crime News: पश्चिम बंगाल में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने डॉक्टर और मरीज के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में एक महिला मरीज को इलाज के बहाने बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर ने उसका रेप कर दिया. रेप करने के बाद डॉक्टर ने उसकी नग्न तस्वीरें क्लिक कर लीं और फिर ब्लैकमेलिंग करने लगा. कई लाख रुपये देने पर भी ब्लैकमेलिंग बंद नहीं होने पर आखिरकार महिला ने अपने पति का सारी बात बताई, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना उसी पश्चिम बंगाल में हुई है, जिसकी राजधानी कोलकाता के RG Kar Medical College में पिछले दिनों महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुर्दांत तरीके से रेप करने के बाद उसकी बेहद बेदर्दी से हत्या करने के मामले ने पूरे देश को हिला रखा है.
पति के बाहर जाने के कारण अकेली गई थी महिला
महिला उत्तर 24 परगना जिले के हसनाबाद में रहती है. महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी तबीयत खराब चल रही थी. उसका पति शहर से बाहर गया हुआ था. इसके चलते उसे अकेले ही आरोपी डॉक्टर के पास जाना पड़ा. डॉक्टर ने उसे इंजेक्शन दिया. इंजेक्शन देने के थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गई. महिला का आरोप है कि इसके बाद डॉक्टर ने बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया और इस दौरान उसकी नग्न हालत में कुछ तस्वीरें भी क्लिक कर लीं.
नग्न तस्वीरों से ब्लैकमेल कर वसूलने लगा पैसा
महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उसके होश में आने पर नग्न तस्वीरें दिखाकर उसे डराया और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद डॉक्टर उसे ब्लैकमेल करने लगा. ब्लैकमेल के बदले कई बार उसने पैसे ऐंठे और कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. डॉक्टर उससे करीब 4 लाख रुपये ऐंठ चुका था, लेकिन उसकी मांग खत्म नहीं हो रही थी.
पति ने दिया महिला का साथ
पति के बाहर से वापस लौटने पर महिला ने उसे पूरी बात की जानकारी दी. पति ने अपनी पत्नी का साथ दिया और उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया. महिला ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांग पर सौंप दिया गया है.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.