कोलकता एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, हर-तरफ आग की लपटें, जानिए कैसे हुआ हादसा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 14, 2023, 11:16 PM IST

Massive fire break out inside Kolkara airport.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंदर बुधवार को भीषण आग लग गई. अब हालात काबू में हैं.

डीएनए हिंदी: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एंट्री गेट के पास बुधवार रात भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने कहा कि अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं और भयभीत यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 9 बजे 3सी प्रस्थान द्वार पर आग लगने के बाद हवाई अड्डे के अंदर का पूरा हिस्सा घने काले धुएं से भर गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने कोई जोखिम नहीं लिया और अपने दमकल कर्मियों को आग बुझाने में लगा दिया.'

कैसे हुआ है हादसा?

आग बुझाने की कोशिशें जारी है. अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट भी हो सकती है. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि आग लगने की यही वजह हो सकती है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.