मजदूरों के साथ भागी एक ही घर की दो महिलाएं, कॉल लिस्ट से हुआ खुलासा

| Updated: Dec 24, 2021, 05:53 PM IST

घर की बड़ी बहू की कॉल लिस्ट चेक की गई थी. इसी से पता चला कि दोनों महिलाएं राजमिस्त्रियों से फोन पर बात किया करती थीं.

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर में काम करने आए दो राजमिस्त्रियों से घर की दो बहुओं को प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ही महिलाएं राजमिस्त्रियों के साथ फरार हो गईं. 

जानकारी के अनुसार, मामला पश्चिम बंगाल के हावड़ा का है. यहां 15 दिसंबर के दिन निश्चिंदा थाना क्षेत्र में रहने वाली दो महिलाएं अनन्या करमाकर और रिया करमाकर सर्दियों के कपड़े लेने के लिए बाजार गई थीं. रिया करमाकर के साथ उनका सात साल का बेटा आयुष भी था. 

वहीं काफी वक्त बीत जाने के बाद भी जब महिलाएं घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी. उन्होंने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. छानबीन की गई तो धीरे-धीरे पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, घर की बड़ी बहू की कॉल लिस्ट चेक की गई थी. इसी से पता चला कि दोनों महिलाएं राजमिस्त्रियों से फोन पर बात किया करती थीं. 

इधर मामले के सामने आने के बाद पुलिस राजमिस्त्री शेखर और शुभजीत के घर पहुंची. यहां पुलिस ने दोनों को महिलाओं और बच्चे के साथ धर दबोचा. पड़के जाने पर अनन्या करमाकर ने कहा कि वह शेखर से प्यार करती है और अपनी मर्जी से उसके साथ गई थी. 8 साल पहले पलाश करमाकर के साथ महिला की शादी हुई थी. महिला का कहना है कि पलाश मानसिक रूप से परेशान था.

हालांकि इस दौरान रिया करमाकर चुप ही रहीं. पूछताछ करने पर पता चला कि 7 साल पहले प्रभात करमाकर नाम के शख्स से महिला की शादी हुई थी. दोनों का एक सात साल का बेटा भी है. महिला ने कहा, 'जब हमारा बेटा दो साल का था तभी प्रभात काम के सिलसिले में दुबाई चले गए थे.'  

दोनों ने बताया कि वे कपड़े खरीदने के बहाने से घर से निकली थीं. यहां से दोनों शेखर और शुभजीत के साथ उनके घर पहुंची लेकिन दोनों के परिजनों ने उन्हें बहु के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया. इसके बाद चारों बच्चे के साथ मुंबाई के लिए रवाना हो गए हालांकि पैसों के अभाव के चलते उन्हें वहां से भी लौटना पड़ा.  

पुलिस राजमिस्त्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पिता प्रभात करमाकर अपने बेटे को घर ले आएं हैं.