Passport Scam क्या है, जिसमें सीबीआई ने 50 जगह मारे छापे, 16 अधिकारियों समेत 24 लोगों पर की FIR

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 14, 2023, 02:21 PM IST

Representative Image

What is Passport Scam: सीबीआई ने बहुत बड़े गिरोह का कच्चा-चिट्ठा खोल दिया है, जो घर बैठे नेपाली, बांग्लादेशी, श्रीलंकाई लोगों को भारत का असली नागरिक बना रहा था.

डीएनए हिंदी: CBI Raid Latest News- देश में घर बैठे हुए नेपाल, बांग्लादेश अफगानिस्तान, श्रीलंका और यहां तक कि पाकिस्तान से भी आने वालों को भारत का 'असली नागरिक' बनाया जा रहा है. यह नागरिकता इन फर्जी राष्ट्रीयता वाले लोगों को असली पासपोर्ट देकर दिलाई जा रही है. सीबीआई ने बड़े पैमाने पर चल रहे इस गोरखधंधे की पोलपट्टी खोल दी है. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 24 के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इन लोगों में सरकारी अधिकारियों से लेकर प्राइवेट दलाल तक शामिल हैं. इस सिलसिले में सीबीआई ने शुक्रवार शाम को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में करीब 50 जगह एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो शनिवार को भी चल रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में कई और नाम सामने आने की संभावना है, जिनमें कुछ बड़े सफेदपोशों के भी नाम हो सकते हैं.

पहले जान लीजिए क्या है पासपोर्ट घोटाला

पासपोर्ट घोटाले को अंजाम देने के लिए एक पूरा नेटवर्क देशभर में काम कर रहा है, जिसमें दूसरे देश के नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के जरिये भारत का असली पासपोर्ट दिलाया जा रहा है. इससे नेपाल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से लेकर म्यांमार से आने वाले रोहिंग्या तक आसानी से भारत के असली नागरिक बन जा रहे हैं. यह पासपोर्ट पूरी तरह असली होता है यानी किसी भी तरह की जांच में इसका पूरा रिकॉर्ड पासपोर्ट दफ्तरों में मौजूद होगा. इससे इन पासपोर्ट को रखने वाले लोगों को घुसपैठिया घोषित करना असंभव हो सकता है.

कैसे पहुंची है सीबीआई इस रैकेट के नेटवर्क तक

सीबीआई ने शुक्रवार को पोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एक डॉक्टर को 54,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रंगेहाथ दबोचा गया था. इस डॉक्टर के ओडिशा में पारादीप, कटक और बालासोर में परिसर हैं. इन सभी जगह तलाशी लेने पर 17 लाख रुपये नकद व 20,558 अमेरिकी डॉलर बरामद हुए थे. साथ ही ओडिशा और तेलंगाना के हैदराबाद में डॉक्टर द्वारा खरीदी गई करोड़ों रुपये की संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले थे. डॉक्टर से पूछताछ के दौरान सीबीआई को फर्जी पासपोर्ट देने वाले रैकेट के बारे में लीड मिली थी.

सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेंटर पर मारा गया छापा

सीबीआई ने सिलीगुड़ी स्थित पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (PSLK) पर छापा मारा था. ANI के मुताबिक, इस छापे में केंद्र के वरिष्ठ अधीक्षक और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद ही सीबीआई ने कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी और कई अन्य जगह करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है.

16 अफसरों के खिलाफ हुई है FIR

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें 16 अधिकारी शामिल हैं. ये अधिकारी फर्जी दस्तावेजों की जांच किए बिना ही अयोग्य लोगों से रिश्वत लेकर उनके नाम के असली पासपोर्ट जारी करते थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.