Rajasthan Police को डकैत जगन गुर्जर की तलाश, शुरू किया बड़ा ऑपरेशन, ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 04, 2022, 06:57 PM IST

Image Credit- Video Grab (twitter.com/sangpran)

डकैत जगन गुर्जर ने 1994 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. उसकी तीन पत्नियां है. उसमें से एक उसके साथ अपराध में शामिल रही है.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाडी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कुख्यात डकैत जगन गुर्जर द्वारा जान से मारने का वीडियो जारी करने के बाद राजस्थान पुलिस के करीब 150 पुलिसकर्मी पिछले कुछ दिनों से प्रदेश और दो अन्य पड़ोसी राज्यों में उसकी तलाश में जुटे हुए है.

MP में ड्रोन का इस्तेमाल कर रही राजस्थान पुलिस

डकैत द्वारा विधायक को 24 जनवरी को दी गयी धमकी पर पलटवार करते हुए विधायक मलिंगा ने भी डकैत चुनौती दी है.  स्थिति को देखते हुए धौलपुर जिला पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और कुख्यात डकैत की तलाश के लिये राजस्थान, मध्यप्रदेश, और उत्तरप्रदेश में चंबल के बीहडों और अन्य क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस का एक दल मध्यप्रदेश में दो ड्रोन के जरिए उसकी तलाश कर रही है.

जगन गुर्जर पर 123 मामले दर्ज

धौलपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘150 से अधिक पुलिसकर्मी डकैत के तलाशी अभियान में शामिल हैं. टीमें राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में डेरा डाले हुए है और गुर्जर की तलाश कर रही है. डकैत के खिलाफ अब तक 123 मामले दर्ज हुए है."

राजस्थान पुलिस ने बढ़ाया इनाम

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने डकैत जगन गुर्जर पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है और वह पिछले साल जमानत पर जेल से बाहर आया था और उसने 24 जनवरी को एक धमकी भरा वीडियो जारी कर उसे सोशल मीडिया पर वारयल किया था. वीडियो में पूर्व डकैत गुर्जर ने कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा को अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दी.

चंबल के बीहड़ में तलाश रही पुलिस

कांग्रेस विधायक ने भी एक अन्य वीडियो जारी कर डकैत को सामने आने की चुनौती दी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक टीम स्थानीय लोगों पर नजर बनाए हुए है जिन पर उनके मुखबिर के रूप में काम करने का संदेह है, जबकि अन्य टीमें चंबल के बीहड़ों में डकैत के तलाशी अभियान में जुटी है.

पढ़ें- राजस्थान के गवर्नर Kalraj Mishra और केंद्रीय मंत्री Rao Indrajit Singh का Twitter Account हैक

धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के थानाधिकारी आशुतोष चारण ने बताया, "हमें कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण चंबल के बीहडों में तलाश अभियान के संचालन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हमारी टीमें उत्तरप्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश में भी चंबल के बीहडों में डकैत की तलाश कर रही है."

परिवार पर भी डाला जा रहा दबाव

उन्होंने बताया कि धौलपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो इलाके में पुलिस की आवाजाही की सूचना आगे दे रहा था. तलाशी अभियान के अलावा, डकैत गुर्जर पर दबाव बनाने के लिये उसके द्वारा धौलपुर के 220 वन भूमि क्षेत्र में किए गए विभिन्न अतिक्रमणों को मुक्त करवाया गया है. उसके दो भाई जेल में है जबकि तीसरे भाई और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है लेकिन उसके ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

वसुंधरा को भी दे चुका है धमकी

थानाधिकारी चारण ने बताया कि कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने 1994 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था और उसे पहली बार 2001 में गिरफ्तार किया गया था और वह 2008 में तब सुर्खियों में आया था जब उसने धौलपुर में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास को उड़ाने की धमकी दी थी, हालांकि, बाद में उसने आत्मसमपर्ण कर दिया था. उसकी तीन पत्नियां है. उसमें से एक उसके साथ अपराध में शामिल रही है और वह कुछ साल पहले मध्यप्रदेश में एक पुलिस मुठभेड में घायल हो गई थी.

पढ़ें- REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष DP Jaroli बर्खास्त, सीएम ने दिया यह बयान

इनपुट- भाषा

राजस्थान डकैत जगन गुर्जर