डीएनए हिंदी: Kota News- राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अंदर नेताओं के बीच चल रही जंग सामने आ गई है. कोटा में चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन से ठीक पहले कांग्रेस विधायक भरत सिंह अपने आवास के बाहर धरने पर बैठ गए. कोटा जिले की सांगोद सीट से विधायक भरत सिंह ने विरोध जताए के लिए अपना सिर भी मुंडवाया और ऐलान किया कि ये बाल नाराजगी वाले पत्र के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंपेंगे. पूर्व मंत्री भरत सिंह ने मुख्यमंत्री पर बेईमान लोगों को बचाने का भी आरोप लगाया है. हालांकि मुख्यमंत्री गहलोत ने चंबल रिवर फ्रंट के लोकार्पण कार्यक्रम में कोटा आने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया, जिसका कारण भरत सिंह का धरना ही माना जा रहा है. गहलोत की अनुपस्थिति में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने अन्य नेताओं के साथ रिवर फ्रंट का उद्घाटन किया. अब भरत सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री यदि 13 सितंबर को सिटी पार्क और कैबिनेट बैठक के लिए कोटा आए तो वे वहां उन्हें बाल व पत्र सौंपेंगे. नहीं तो वे अपने बाल डाक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेंगे.
धरने पर बैठने के बाद लगाए ये आरोप
कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने कहा, कई बार बेईमान लोगों को बचाना सरकार की मजबूरी होती है. जिसके खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं उसने मुख्यमंत्री की कोई ऐसी नस पकड़ रखी है, जिसे वो दबाएगा तो मुख्यमंत्री को परेशानी होगी. लेकिन मेरी मजबूरी नहीं है कि मैं चुप बैठा रहूं. मैंने बाल कटाए हैं, ये मेरे विरोध का प्रतीक है. उन्होंने कहा, चंबल रिवर फ्रंट में एनजीटी, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं. नियम पालन के लिए जिम्मेदार लोगों ही ये काम कर रहे हैं. भ्रष्टाचारियों को राज्य सरकार संरक्षण दे रही है.
मांग पूरी होने तक नहीं रखूंगा बाल
विधायक भरत सिंह ने ऐलान किया कि खान की झोपड़ियों को कोटा में शामिल कराने की मांग पूरी होने तक मैं अपने बालों को ऐसे ही (गंजा) रखूंगा. इससे लोगों को याद रहेगा कि बाल क्यों मुंडवाए गए हैं. जब घर का कोई सदस्य मरता है तो सिर मुंडवाया जाता है. अशोक गहलोत के ईमान की मौत हुई है. वे मेरे बेहद करीबी हैं. इसलिए मैंने बालों को कटवाया है. कांग्रेस विधायक ने घर के बाहर भी भ्रष्टाचार रूपी रावण का पुतला लगा रखा है, जिसका वे दहन करके विरोध जताएंगे. उन्होंने कहा, प्रमोद जैन भैया के अवैध खनन के खिलाफ कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
हालिया दिनों में गहलोत के खिलाफ आवाज उठाने वाले दूसरे विधायक
विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आवाज उठाने वाले भरत सिंह हालिया दिनों में दूसरे कांग्रेस नेता हैं. कुछ दिन पहले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी गहलोत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद गुढ़ा को कांग्रेस से बाहर होना पड़ा है और उनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हो चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.