Jharkhand Assembly Elections 2024: कौन हैं जवाहर पासवान, जिसने मतदान से 10 दिन पहले थामा BJP छोड़ JMM का हाथ

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 03, 2024, 05:59 PM IST

Who is Jawahar Paswan: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान है. इससे पहले यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

Who is Jawahar Paswan: झारखंड में इस बार सत्ता में लौटने का सपना देख रही भाजपा को करारा झटका लगा है. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2024) के मतदान से महज 10 दिन पहले भाजपा के एक बड़े नेता ने रविवार को हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) का दामन थाम लिया है. JMM में शामिल हुए जवाहर पासवान (Jawahar Paswan) की हैसियत का अंदाजा इससे लग सकता है कि खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने पहुंचे थे.

कौन है जवाहर पासवान, क्या है उनकी हैसियत
जवाहर पासवान को झारखंड में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता है. पासवान साल 2007 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. फिलहाल वे झारखंड में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और पार्टी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए बन रही रणनीतियों में शामिल रहे हैं. ऐसे में उनका पार्टी छोड़कर जाना भगवा दल के लिए बड़ा झटका है. 

चतरा सीट चिराग पासवान को देना तो नहीं बना कारण?
झारखंड चुनाव में भाजपा ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी LJPR को चतरा सीट दी है, जिसे भाजपा की परंपरागत सीट माना जाता है. यह सीट LJPR को देने के कारण भाजपा के स्थानीय नेताओं में नाराजगी का माहौल है. हालांकि चिराग पासवान ने इस सीट पर भाजपा नेता जनार्दन पासवान को टिकट दिया है, जो 2019 में भाजपा के टिकट पर यहां से दूसरे नंबर पर रहे थे और 2009 में राजद के टिकट पर जीत चुके हैं. माना जा रहा है कि जवाहर पासवान इस फैसले के कारण पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे और यही उनके पार्टी छोड़ने का कारण बना है.

'भाजपा को जड़ से उखाड़कर फेंक देंगे'
हेमंत सोरेन ने इससे पहले एक चुनावी जनसभा में भाजपा को सूखा हुआ पेड़ बताया था. सोरन ने कहा,'भाजपा 5 साल से सत्ता से बाहर है. यदि उसका मौका लग गया तो यह आपके शरीर से कतरा कतरा खून निकाल लेंगे. भाजपा सूखा हुआ पेड़ है. हम इन्हें आने वाले 5 साल के लिए सत्ता से बाहर रखेंगे और फिर इन्हें जड़ से उखाड़कर फेंक देंगे.' सोरेन ने दो चरण में मतदान कराने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा,' भाजपा के गृह मंत्री कहते हैं कि नक्सलवाद खत्म कर देंगे, लेकिन यदि राज्य में नक्सलवाद खत्म नहीं हुआ तो 5 चरण में होने वाला चुनाव 2 चरण में कैसे हो रहा है? आने वाला समय झूठ-सच का फैसला करेगा. ये लोग (भाजपा) बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं, लेकिन क्या संविधान की किताब पर शपथ ग्रहण के समय माथा ठोक रहे इनके प्रधानमंत्री बताएंगे कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को किस आधार पर शरण दे रखी है? झारखंड में पैदा हुई बिजली ये बांग्लादेश में सप्लाई करते हैं और बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.